ETV Bharat / state

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा, 24 परसेंट विधायक दागी, बाबा सबसे अमीर - सावित्री मंडावी

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच ने 2023 की रिपोर्ट जारी की है. इसमें विधायकों के अपराध, उनकी संपत्ति, उनकी शिक्षा, लिंग इत्यादि के आधार पर विश्लेषण किया गया है. इसकी 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक 18 परसेंट के साथ महिलाओं की भागीदारी के मामले में छत्तीसगढ़ विधानसभा सबसे आगे है.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 2:51 PM IST

रायपुर: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच ने देशभर के विधायकों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में विधायकों की संपत्ति, शिक्षा से लेकर उन पर दर्ज अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के मामले में छ्त्तीसगढ़ देश के बाकी राज्यों से काफी आगे है. यहां 18 परसेंट महिला विधायक हैं. छत्तीसगढ़ 90 विधायकों में 24 प्रतिशत विधायक दागी, यानी उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहां संपत्ति की बात करें तो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक हैं.

तीन उपचुनावों में कांग्रेस ने महिलाओं को दिया मौका: साल 2018 में 90 में से 13 सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी. कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अब तक पांच उपचुनाव हुए. इनमें तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं पर भरोसा जताया और तीनों ने ही जीत हासिल की. इस तरह अब महिला विधायकों की संख्या 13 से बढ़कर 16 हो गई है यानी कुल 18 परसेंट, जो बाकी के राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा

छत्तसीगढ़ की 16 महिला विधायक: अंबिका सिंहदेव (बैकुंठपुर), उत्तरी गणपत जांगड़े (सारंगढ़), रेणु जोगी (कोटा), अनिता शर्मा (धरसींवा), डा. लक्ष्मी ध्रुव (सिहावा), रंजना साहू (धमतरी), डा. रश्मि सिंह (तखतपुर), इंदू बंजारे (पामगढ़), शकुंतला साहू (कसडोल), संगीता सिन्हा (संजारी बालोद), अनिला भेड़िया (डौंडीलोहारा), ममता चंद्राकर (पंडरिया) और छन्नी साहू (खुज्जी) ने विधानसभा चुनाव 2018 में चुनकर आईं. वहीं देवती कर्मा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव, यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ उपचुनाव और सावित्री मंडावी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत दर्ज की.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा
भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, वोटिंग से पहले ही विपक्ष का वॉकआउट
छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
रायपुर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मिशन 2023 पर कर रहे मंथन, छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेता मौजूद

छत्तीसगढ़ के 22 विधायक दागी, 12 पर गंभीर मामले: ADR की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 24 परसेंट विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. 90 विधायकों में ऐसे विधायकों की संख्या 22 है. इनमें से 13 परसेंट पर यानी 12 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दो विधायक तो पांचवीं पास भी नहीं: ADR की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों में से 2 विधायक ऐसे भी हैं, जो पांचवीं भी पास नहीं हैं. पांचवीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले विधायकों की संख्या 29 है. जबकि 27 विधायक ग्रेजुएट और 32 पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
ADR की रिपोर्ट

टीएस बाबा छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक: छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक सरगुजा महाराज और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हैं. उनकी संपत्ति 500 करोड़ रुपए से अधिक है. वहीं सबसे कम संपत्ति चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव की है. उनकी कुल संपत्ति 30464 रुपए दर्ज की गई है. सभी आंकड़े विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान दिए गए घोषणा पत्र के आधार पर हैं.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
टीएस बाबा छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक

छत्तीसगढ़ में अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन आंकड़ों में सुधार की कोशिश दोनों ही पार्टियां करेंगी. इतना ही नहीं दागी विधायकों के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को कटघरे में भी खड़ा करेंगी.

रायपुर: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वाच ने देशभर के विधायकों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में विधायकों की संपत्ति, शिक्षा से लेकर उन पर दर्ज अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के मामले में छ्त्तीसगढ़ देश के बाकी राज्यों से काफी आगे है. यहां 18 परसेंट महिला विधायक हैं. छत्तीसगढ़ 90 विधायकों में 24 प्रतिशत विधायक दागी, यानी उन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहां संपत्ति की बात करें तो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक हैं.

तीन उपचुनावों में कांग्रेस ने महिलाओं को दिया मौका: साल 2018 में 90 में से 13 सीटों पर महिलाओं ने बाजी मारी. कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अब तक पांच उपचुनाव हुए. इनमें तीन उपचुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं पर भरोसा जताया और तीनों ने ही जीत हासिल की. इस तरह अब महिला विधायकों की संख्या 13 से बढ़कर 16 हो गई है यानी कुल 18 परसेंट, जो बाकी के राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा

छत्तसीगढ़ की 16 महिला विधायक: अंबिका सिंहदेव (बैकुंठपुर), उत्तरी गणपत जांगड़े (सारंगढ़), रेणु जोगी (कोटा), अनिता शर्मा (धरसींवा), डा. लक्ष्मी ध्रुव (सिहावा), रंजना साहू (धमतरी), डा. रश्मि सिंह (तखतपुर), इंदू बंजारे (पामगढ़), शकुंतला साहू (कसडोल), संगीता सिन्हा (संजारी बालोद), अनिला भेड़िया (डौंडीलोहारा), ममता चंद्राकर (पंडरिया) और छन्नी साहू (खुज्जी) ने विधानसभा चुनाव 2018 में चुनकर आईं. वहीं देवती कर्मा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव, यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ उपचुनाव और सावित्री मंडावी ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत दर्ज की.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा
भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, वोटिंग से पहले ही विपक्ष का वॉकआउट
छत्तीसगढ़ में ईडी आईटी छापेमारी पर सियासत, सीएम बघेल और रमन सिंह में जुबानी जंग तेज
रायपुर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मिशन 2023 पर कर रहे मंथन, छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेता मौजूद

छत्तीसगढ़ के 22 विधायक दागी, 12 पर गंभीर मामले: ADR की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 24 परसेंट विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. 90 विधायकों में ऐसे विधायकों की संख्या 22 है. इनमें से 13 परसेंट पर यानी 12 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दो विधायक तो पांचवीं पास भी नहीं: ADR की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों में से 2 विधायक ऐसे भी हैं, जो पांचवीं भी पास नहीं हैं. पांचवीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले विधायकों की संख्या 29 है. जबकि 27 विधायक ग्रेजुएट और 32 पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
ADR की रिपोर्ट

टीएस बाबा छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक: छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक सरगुजा महाराज और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव हैं. उनकी संपत्ति 500 करोड़ रुपए से अधिक है. वहीं सबसे कम संपत्ति चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव की है. उनकी कुल संपत्ति 30464 रुपए दर्ज की गई है. सभी आंकड़े विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान दिए गए घोषणा पत्र के आधार पर हैं.

Disclosure On Leaders Of Chhattisgarh
टीएस बाबा छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक

छत्तीसगढ़ में अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इन आंकड़ों में सुधार की कोशिश दोनों ही पार्टियां करेंगी. इतना ही नहीं दागी विधायकों के सवाल पर भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को कटघरे में भी खड़ा करेंगी.

Last Updated : Jul 24, 2023, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.