रायपुर : नवा रायपुर में संविदाकर्मी पिछले दो दिनों से बिना अन्न जल के धरना दे रहे हैं. ऐसे में आमरण अनशन पर बैठे एक संविदा कर्मी की तबीयत बिगड़ गई.संविदा कर्मी बेहोश होकर मंच पर गिरा.जिसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया.आपको बता दें संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग पर अड़े हैं. जिसे पूरा करवाने के लिए तीन संविदा कर्मी बिना अन्न जल के अनशन कर रहे हैं. जिसमें से दो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
संविदाकर्मी बेहोश होकर गिरा : आमरण अनशन के दौरान संविदाकर्मी बेहोश होकर गिरा.जिस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी है.उसका नाम प्रेम राजपूत बताया जा रहा है.दो दिनों ने प्रेम राजपूत ने अन्न और जल ग्रहण नहीं किया.जिससे उसका शुगर और बीपी लेवल डाउन हुआ. अचानक शरीर में आए बदलाव से प्रेम राजपूत मंच पर ही गिर गया.जिसके बाद साथी संविदाकर्मियों ने प्रेम को अभनपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है संविदाकर्मियों की मांगें : आपको बता दें कि संविदा कर्मी नियमितिकरण की मांग के साथ नौकरी में दो साल अतिरिक्त सेवा, वरिष्ठता का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति और पेंशन जैसी मांगें कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से संविदाकर्मियों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की गई है.
सरकार के फैसले से संविदाकर्मी नाखुश : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट लाया था .इसके बाद संविदा कर्मचारियों की सैलरी में 27 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया. सरकार को लगा था कि वेतन वृद्धि के बाद संविदा कर्मी अपना आंदोलन बंद कर देंगे. लेकिन संविदा कर्मी इस वेतन वृद्धि से असंतुष्ट नजर आए. संविदा कर्मचारी इस घोषणा के बाद भी अनशन पर डटे हैं.