रायपुर : छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर खुशी जताई है. सीएम भूपेश बघेल के मुताबिक आज सत्य की जीत हुई है. राहुल गांधी से पूरा देश प्रेम करता है.उन्हें संसद में देश सुनना चाहता है. उच्चतम न्यायालय ने जो फैसला राहुल गांधी जी के हक में दिया,उससे ये प्रतीत होता है कि आज भी लोकतंत्र कायम है. आपको बता दें कि संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी 137 दिन बाद लोकसभा पहुंचे. इस दौरान INDIA गठबंधन के सांसदों ने उनका संसद में जोरदार स्वागत किया. राहुल ने सदन की कार्रवाई में भी हिस्सा भी लिया.
-
ऐसी दिखती है..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत
अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत
असत्य के खिलाफ सत्य की जीत
तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत
षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A🇮🇳 की जीत
श्री @RahulGandhi जी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी. समस्त देशवासियों को बधाई.… pic.twitter.com/IOW1N6jauj
">ऐसी दिखती है..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 7, 2023
नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत
अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत
असत्य के खिलाफ सत्य की जीत
तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत
षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A🇮🇳 की जीत
श्री @RahulGandhi जी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी. समस्त देशवासियों को बधाई.… pic.twitter.com/IOW1N6jaujऐसी दिखती है..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 7, 2023
नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत
अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत
असत्य के खिलाफ सत्य की जीत
तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत
षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A🇮🇳 की जीत
श्री @RahulGandhi जी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी. समस्त देशवासियों को बधाई.… pic.twitter.com/IOW1N6jauj
''राहुल जी की आवाज लोकसभा में रोकने के लिए जो तमाम उपाय किए थे आखिर में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज उनकी सदस्यता बहाल की है.सत्य की जीत हुई है और देश राहुल जी को लोकसभा में सुनना चाहते थे.उनकी सदस्यता आज बहाल हुई है.जो सवाल राहुल गांधी जी पूछते हैं.जिससे सत्ताधारी दल बचते हैं.अब उनको जवाब देना होगा.'' भूपेश बघेल, सीएम छत्तीसगढ़
लोकसभा सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन : आपको बता दें कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल की सदस्यता बहाल करने का फैसला किया . लोकसभा सचिवालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के 4 अगस्त के आदेश को देखते हुए राहुल गांधी की अयोग्यता के फैसले को वापस लिया जाता है. लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह के आदेश से जारी इस नोटिफिकेशन में 24 मार्च 2023 में रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल ऐक्ट, 1951 के सेक्शन 8 को अगले अदालती आदेश तक स्थगित करने का जिक्र है.
क्यों खत्म की गई थी सदस्यता ?: मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट के दो साल के सजा के फैसले के बाद राहुल गांधी की सदस्यता चली गई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी. इसके बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में सांसदों का एक दल लोकसभा स्पीकर से मिला था. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी की सदस्यता जल्द बहाल होगी. आपको बता दें राहुल गांधी को केरल के वायनाड से सांसद चुने गए हैं.