रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने आचार संहिता लगने से पहले ही किसान न्याय योजना समेत प्रदेश सरकार की किस्त जारी की.भाटापारा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना की किस्त जारी की साथ ही साथ साठ साल की उम्र पूरी कर चुके श्रमिकों के लिए श्रमिक पेंशन योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत बुजुर्ग हो चुके श्रमिकों के खाते में डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से राशि बांटी जाएगी.
-
श्रमवीरों के हित में आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- सांसद श्री #मल्लिकार्जुन_खरगे एवं मुख्यमंत्री श्री #भूपेश_बघेल ने #मुख्यमंत्री_निर्माण_श्रमिक_पेंशन_सहायता_योजना का शुभारंभ किया।
- इस योजना के अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे… pic.twitter.com/ELFTJNndNz
">श्रमवीरों के हित में आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 28, 2023
- सांसद श्री #मल्लिकार्जुन_खरगे एवं मुख्यमंत्री श्री #भूपेश_बघेल ने #मुख्यमंत्री_निर्माण_श्रमिक_पेंशन_सहायता_योजना का शुभारंभ किया।
- इस योजना के अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे… pic.twitter.com/ELFTJNndNzश्रमवीरों के हित में आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 28, 2023
- सांसद श्री #मल्लिकार्जुन_खरगे एवं मुख्यमंत्री श्री #भूपेश_बघेल ने #मुख्यमंत्री_निर्माण_श्रमिक_पेंशन_सहायता_योजना का शुभारंभ किया।
- इस योजना के अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे… pic.twitter.com/ELFTJNndNz
" राजीव गांधी किसान न्याय योजना की किस्त , गोधन न्याय योजना की किस्त और जो श्रमिक जो 60 वर्ष पूरे हो गए हैं ऐसे श्रमिकों को भी डेढ़ हजार रुपए प्रति माह राशि वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे क्योंकि आचार संहिता लग जाएगा. 1 नवंबर को तीसरी किस्त देनी थी. इसलिए तीसरी किस्त भी जारी किया जाएगा''- भूपेश बघेल, सीएम छग
-
बढ़ रही आय,
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जारी है #न्याय#कृषक_सह_श्रमिक_सम्मेलन में आज सांसद श्री #मल्लिकार्जुन_खरगे एवं मुख्यमंत्री श्री #भूपेश_बघेल ने प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को #राजीव_गांधी_किसान_न्याय_योजना के अंतर्गत 1,895 करोड़ रुपये की तीसरी क़िस्त जारी की।@bhupeshbaghel @kharge… pic.twitter.com/E7zK89PYHk
">बढ़ रही आय,
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 28, 2023
जारी है #न्याय#कृषक_सह_श्रमिक_सम्मेलन में आज सांसद श्री #मल्लिकार्जुन_खरगे एवं मुख्यमंत्री श्री #भूपेश_बघेल ने प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को #राजीव_गांधी_किसान_न्याय_योजना के अंतर्गत 1,895 करोड़ रुपये की तीसरी क़िस्त जारी की।@bhupeshbaghel @kharge… pic.twitter.com/E7zK89PYHkबढ़ रही आय,
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 28, 2023
जारी है #न्याय#कृषक_सह_श्रमिक_सम्मेलन में आज सांसद श्री #मल्लिकार्जुन_खरगे एवं मुख्यमंत्री श्री #भूपेश_बघेल ने प्रदेश के 24.52 लाख किसानों को #राजीव_गांधी_किसान_न्याय_योजना के अंतर्गत 1,895 करोड़ रुपये की तीसरी क़िस्त जारी की।@bhupeshbaghel @kharge… pic.twitter.com/E7zK89PYHk
बीजेपी के आरोपों पर किया पलटवार : वहीं कांग्रेस सरकार के भूमि पूजन और लोकार्पण को बीजेपी ने चुनावी घोषणा बताकर हमला किया था.जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह की कोई चुनावी घोषणा नहीं की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल और परसों मिलकर 11000 करोड़ रुपए का लोकार्पण, भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया. आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. जिनका स्वागत रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के पदाधिकारीयों के साथ बलौदा बाजार भाटापारा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए.