रायपुर: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल किए जाने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है. मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता और उनका सरकारी आवास वापल लेने को भाजपा की साजिश बताया.
देश के सबसे बड़े मंच से सवाल कर सकेंगे राहुल गांधी: सीएम बघेल के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई शंका नहीं थी. लेकिन जिस प्रकार से वर्तमान सरकार या फिर लोकसभा सचिवालय उनकी सदस्यता समाप्त करने और बंगला खाली कराने में तेजी दखा रही थी, तो वैसा ही कुछ उम्मीद की जा रही थी. जैसे-जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ती जा रही थी, लोगों की धड़कन भी तेज हो रही थी. लेकिन अब वह समाप्त हो गया. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हुई है. यह प्रजातंत्र ओर सत्य की जीत है. राहुल गांधी को ढेर सारी बधाई. वह देश के सबसे बड़े मंच से सवाल कर सकेंगे और अपनी बात रख सकेंगे, जो देश की जनता सुनना चाहती है.
सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी थी. एक सवाल क्या उन्होंने पूछ लिया, उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए पूरे गुजरात के जितने मामले थे, बंगला खाली कराने, सदस्यता समाप्त करने में लग गए. आखिर एक व्यक्ति से इतना डर क्यों है. पूरी केंद्र की सरकार डरी हुई है. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
26 घंटे में चली गई थी राहुल गांधी की सदस्यता: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ केस में शुक्रवार को बड़ी राहत दी. गुजरात हाई कोर्ट की ओर से दी गई सजा पर रोक लगा दी. सूरत और गुजरात हाई कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था. इसी मामले में राहुल गांधी को अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई गई थी. सजा सुनाने के 26 घंटे के अंदर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.