रायपुर: सोमवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई जगहों पर दोपहर को झमाझम बारिश देखने को मिली. वहीं मंगलवार की सुबह धूप निकली हुई है, उमस और गर्मी भी बराबर बनी हुई है. मानसून के आगमन से लेकर अब तक प्रदेश में 38 फीसदी बारिश हो चुकी है. ऐसे में रायपुर के मौसम विभाग ने आने वाले दो चार दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है.
प्रदेश में 38 फीसदी हुई बारिश: पूरे प्रदेश के मानसूनी बारिश की बात की जाए, तो जून से लेकर अब तक 38 फीसदी यानी 432 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. मानसून सीजन में छत्तीसगढ़ में 1142.7 मिलीमीटर बारिश होती है. अभी अगस्त और सितंबर का महीना भी मानसूनी बारिश का बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 2 महीनों में पूरे छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होगी.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि "मानसून द्रोणिका दीघा, इंदौर, दमोह, पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. एक चक्रीय चक्रवात पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर स्थित हैं. जो कि 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना. वहीं बीते सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्रीन और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा.