रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. ध्वजारोहण के बाद सीएम भूपेश ने परेड की सलामी ली. मार्च पास्ट की शुरुआत, सभी प्लाटून के कमांडरों की अगुवाई में किया गया. सीएम ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश पढ़ा.
स्वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश की शुरुआत सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए किया. उनके बलिदान की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अपने संदेश के दौरान सीएम बघेल पिछले पौने साल की अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं.
इन जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने किया ध्वजारोहण:
दुर्ग पुलिस ग्राउंड में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया.
राजनांदगांव में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शहर के स्टेट स्कूल मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की ली सलामी ली.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में किया ध्वजारोहण.
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने गुरुकुल खेल मैदान में ध्वजारोहण किया.
बेमेतरा जिला मुख्यालय में शिक्षा एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली.