रायपुर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ध्वजारोहण किया. अरुण साव ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल और संगठन महामंत्री पवन सहाय साय समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
भाषण में अरुण साव ने क्या कहा? : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ध्वजारोहण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने भाषण में अरुण साव ने आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दिया. अरुण साव ने कहा, "हमारा देश अमृतकाल में प्रवेश कर रहा है. यह अवसर है संकल्प लेने है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आव्हान किया है. जब हमारे देश की आजादी को 100 साल होगा, तो हमारा देश आत्मनिर्भर भारत बन जाएगा. एक खुशहाल, शक्तिशाली और समृद्ध भारत बनेगा. आज दुनिया की अपेक्षा है, इस दुनिया का नेतृत्व भारत करे. दुनिया भी यह मान रही है की 21वीं सदी भारत की सदी है."
देश को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतकाल में देश की आजादी के 100 साल पूरे होने तक देश को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया है. अरुण साव ने सभी कार्यकर्ताओं को इस आह्वान को पूरा करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लाखों करोड़ों लोग, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया. उनके सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने का संकल्प लिया.