रायपुर: काले घने बाल हर किसी की चाहत होती है. किसी के बाल यदि काले और घने हो, तो उसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. लेकिन बढ़ती उम्र, प्रदूषण और खानपान सही ना होने की वजह से महिलाओं और पुरुषों को बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन आयुर्वेद में इस समस्या का हल भी बताया गया है. आयुर्वेद में कपूर को बालों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना गया है.
बालों के लिए क्यों खास है कपूर ? : आयुर्वेद में कपूर को एक विशेष जड़ी-बूटी बताया गया है. जो कफ और पित्त की समस्या को तो दूर करती ही है. साथ ही उन कमियों को संतुलित करती है, जो अक्सर डैंड्रफ और बालों के झड़ने के लिए जिम्मेदार होते हैं. ऐसे में आप इसे हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं, तो बालों का झड़ना, टूटना और सफेद होना कम हो सकता है.
यह है बालों से जुड़ी समस्याएं:
- बालों का रूखापन.
- बाल कम उम्र में ही सफेद होना.
- दोमुंहे बालों की समस्या होना.
- बालों में डेंड्रफ की समस्या होना.
- लगातार बालों के झड़ने की समस्या.
क्या कहते हैं स्किन स्पेशलिस्ट? : कपूर इस्तेमाल करने को लेकर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ भारत सिंघानिया का कहा "कपूर का तेल कई गुणों से भरपूर होता है. इसे बाल में लगाने से सर का ब्लड फ्लो बढ़ता है. बालों के जड़ मजबूत होते हैं. इससे आपके बाल घने और मोटे होंगे और बाल झड़ने की समस्या भी काफी हद तक काम हो जाएगी.
"कपूर में मॉइश्चराइजर इफेक्ट होता है. इसे अगर आप बालों की पूरी लेंथ तक लगाएंगे, तो आपके बाल हेल्दी और हाइड्रेटेड दिखेंगे. कपूर में एंटी डैंड्रफ क्वालिटी भी होता है. यदि आप इसे हफ्ते में एक-दो दिन अपने तेल में मिलाकर बालों की जड़ों पर लगाते हैं, तो आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगी." - डॉ भारत सिंघानिया, स्किन स्पेशलिस्ट
एक्सपर्ट और सर्जन की निगरानी में ही कराएं हेयर ट्रांसप्लांट वरना जा सकती है जान |
Serum Benefits : चेहरे व बालों के लिए फेस-हेयर सीरम का ऐसे करें इस्तेमाल |
नारियल का तेल एक, फायदे अनेक |
कपूर को बालों में लगाने के फायदे:
- कपूर लगाने से बालों का झड़ना होता है कम
- कपूर लगाने से बाल होते हैं घने और लंबे
- बालों में कपूर लगाने से दूर होगा डैंड्रफ
- बालों को मुलायम रखता है कपूर
- कपूर लगाने से बालों की सफेदी होती है कम
कपूर बालों के बीमारियों से रखता है दूर: कपूर में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है. एक्सपर्ट की मानें, तो कपूर को नारियल तेल में यदि मिक्स कर हफ्ते में दो बार बालों लगाया जाए और पूरी रात छोड़ दिया जाए. तो इसका असर अन्य तेलों की अपेक्षा काफी बेहतर मिलता है. क्योंकि नारियल तेल में भी कपूर की तरह भरपूर औषधि गुण होता है. नारियल तेल और कपूर का मिश्रण बालों में एक प्राकृतिक चमक देता है.