रायपुर : सीएम भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया है.जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत तेज हो गई है. इस पर बीजेपी ने सरकार पर हमला किया है. बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को ये स्पष्ट करने की जरूरत है कि वो कौन सा कर्ज माफ करेंगे.क्योंकि वो कहते कुछ है और करते कुछ.
बीजेपी ने घोषणा पर किया पलटवार : आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को सक्ती में कांग्रेस की सभा में ऐलान किया कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो एक बार फिर प्रदेश में किसानों का कर्ज माफ होगा. ऐसे में अब बीजेपी सरकार से सवाल कर रही है कि सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान तो किया है कि लेकिन उस ऐलान के बाद स्पष्ट करना चाहिए कि कौन सा कर्जा माफ होने वाला है. पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि कौन सा कर्ज माफ करेंगे.इसमें अल्पकालिक कर्ज ,सोसाइटी के माध्यम से लिया गया कर्ज या फिर दीर्घकालिक कर्ज कौन सा कर्ज माफ किया जाएगा.
''पिछली बार भी कर्ज माफी का ऐलान किया गया था. लेकिन सिर्फ सोसाइटी के अल्पकालिक कर्ज को माफ किया. किसानों के बाकी कर्ज को माफ नहीं किया गया. जिससे किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसलिए कर्ज माफी का मतलब स्पष्ट करना चाहिए. बाद में कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. असली चेहरा बेनकाब हो चुका है.'' अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री
किसान संगठन कर रहे ब्लू प्रिंट जारी करने की मांग : आपको बता दें कि पिछले विधानसभा के दौरान भी कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफी का ऐलान किया था. जिसे सरकार बनते ही चंद घंटे के अंदर पूरा किया गया. हालांकि निजी बैंक को सहित अन्य कई बैंकों के कर्ज माफ नहीं किए गए. जिसे लेकर लगातार किसान संगठनों सहित विपक्ष अब सरकार की घोषणा पर पलटवार कर रहा है.