ETV Bharat / state

Ajay Chandrakar: अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा और सीएम भूपेश को कहा I love you, कुत्ते को भी किया याद, सीएम भूपेश ने कह दी बड़ी बात - छत्तीसगढ़ विधानसभा

Chhattisgarh Monsoon Session छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन उस समय हास्यप्रद हो गया जब अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा और भूपेश बघेल को I love you कह दिया. इस पर सीएम ने कहा कि अजय चंद्राकर के शौक बदल रहे हैं.

chhattisgarh monsoon session
अजय चंद्राकर ने आई लव यू कहा
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 1:24 PM IST

अजय चंद्राकर ने आई लव यू कहा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पक्ष और विपक्ष के बीच I LOVE YOU गूंजता नजर आया. पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कवासी लखमा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आई लव यू कहा. फिर कुत्ते को भी आई लव यू कहने की बात कही.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा I LOVE YOU: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नानघाट से बलौदाबाजार सड़क निर्माण लागत के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर अति उत्साहित होकर सवाल करने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने अजय चंद्राकर को कहा कि अब तक आप शांत थे. सीएम के आते ही आप उत्तेजित हो गए. इस पर चंद्राकर ने कहा कि आज कवासी लखमा को I LOVE YOU बोले हैं. मुख्यमंत्री को भी I LOVE YOU कह देंगे. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप ने कवासी लखमा को आई लव यू कहा है या उनके विभाग को कहा है. इस पर सदन में ठहाके लगने लगे.

Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत पर चर्चा
Manipur Women Video: सिंहदेव ने कहा-प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, कवासी लखमा ने पीएम का मांगा इस्तीफा

भूपेश बघेल ने चंद्राकर को कही बड़ी बात: इसी बीच सीएम भूपेश बघेल भी सदन में उठ खड़े हुए और कहा कि अजय चंद्राकर के लिए मैं प्रेरक का काम करता हूं. अजय चंद्राकर मंगलवार को नख शिख वर्णन कर रहे थे. आज आई लव यू कह दिया. यानी चंद्राकर जी के शौक में परिवर्तन हो रहा है. सीएम बघेल के ये कहते ही सदन में मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े.

अरुण वोरा ने चंद्राकर को कहा आई लव यू बोलने की उम्र नहीं: इस बीच कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अजय चंद्राकर की आई लव यू बोलने की उम्र नहीं है. अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे. इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है. आई लव यू कोई भी किसी को भी कह सकता है. यहां तक कि अपने कुत्ते को भी लोग आई लव यू कहते हैं.

अजय चंद्राकर ने आई लव यू कहा

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पक्ष और विपक्ष के बीच I LOVE YOU गूंजता नजर आया. पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कवासी लखमा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आई लव यू कहा. फिर कुत्ते को भी आई लव यू कहने की बात कही.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा I LOVE YOU: सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नानघाट से बलौदाबाजार सड़क निर्माण लागत के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर अति उत्साहित होकर सवाल करने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने अजय चंद्राकर को कहा कि अब तक आप शांत थे. सीएम के आते ही आप उत्तेजित हो गए. इस पर चंद्राकर ने कहा कि आज कवासी लखमा को I LOVE YOU बोले हैं. मुख्यमंत्री को भी I LOVE YOU कह देंगे. इस पर स्पीकर ने कहा कि आप ने कवासी लखमा को आई लव यू कहा है या उनके विभाग को कहा है. इस पर सदन में ठहाके लगने लगे.

Chhattisgarh Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नानघाट से बलौदा बाजार सड़क निर्माण की लागत पर चर्चा
Manipur Women Video: सिंहदेव ने कहा-प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, कवासी लखमा ने पीएम का मांगा इस्तीफा

भूपेश बघेल ने चंद्राकर को कही बड़ी बात: इसी बीच सीएम भूपेश बघेल भी सदन में उठ खड़े हुए और कहा कि अजय चंद्राकर के लिए मैं प्रेरक का काम करता हूं. अजय चंद्राकर मंगलवार को नख शिख वर्णन कर रहे थे. आज आई लव यू कह दिया. यानी चंद्राकर जी के शौक में परिवर्तन हो रहा है. सीएम बघेल के ये कहते ही सदन में मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े.

अरुण वोरा ने चंद्राकर को कहा आई लव यू बोलने की उम्र नहीं: इस बीच कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि अजय चंद्राकर की आई लव यू बोलने की उम्र नहीं है. अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे. इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है. आई लव यू कोई भी किसी को भी कह सकता है. यहां तक कि अपने कुत्ते को भी लोग आई लव यू कहते हैं.

Last Updated : Jul 20, 2023, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.