रायपुर: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में चुनाव होने के पहले आईएएस आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो रहा है. इसी कड़ी में राज्य प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों का तबादला किया गया. यह आदेश 31 जुलाई को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया.
इन अधिकारियों का किया गया है तबादला: डॉक्टर संतोष कुमार देवांगन उप सचिव महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर को संयुक्त आयुक्त भू अभिलेख नया रायपुर अटल नगर भेज गया है. वहीं शैलभ कुमार साहू क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रायपुर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग भेजा गया. चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर धमतरी को अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा बनाया गया है. वहीं वीरेंद्र सिंह को संयुक्त कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनंदगांव नियुक्त किया गया है. बृजेश सिंह क्षेत्रिय संयुक्त कलेक्टर रायपुर को आयुक्त नगर पालिका निगम बिरगांव भेजा गया है. अनिकेत साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मकड़ी को डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव बनाया गया है.
इनके भी प्रभार में किए गए बदलाव: निकिता मरकाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फरसगांव को डिप्टी कलेक्टर कोंडागांव बनाया गया है. संजय कुमार मरकाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतापुर को डिप्टी कलेक्टर बालोद नियुक्त किया गया है. सरोज कुमार महिलांगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग कोदल को डिप्टी कलेक्टर कोरबा बनाया गया है. विनय कुमार कश्यप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर को डिप्टी कलेक्टर कोरिया नियुक्त किया गया है. इनके अलावा 13 और अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.
विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले इतने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश सरकार चुनाव में प्रशासनिक अमले से फायदा उठाने के लिए उनके कार्यक्षेत्र और प्रभार में बदलाव कर रही है.