रायपुर : नगर निगम के एमआईसी की बैठक में मेयर प्रमोद दुबे ने कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर मलबा फैलाने वालों पर कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने सभी वार्डों के विकास के लिए 14 करोड़ विकास शुल्क की राशि पारित की है.
एमआईसी की बैठक में फैसला लिया गया है कि शहर में जगह-जगह मकान बनाने के बाद लोग मलबा फेंक देते थे. यदि अब घर के निर्माण में बचे मलबे को लोग नहीं उठाएंगे, तो उसे जब्त कर निगम अपने उपयोग में लाएगी.
पढ़ें : JK LIVE: जम्मू-कश्मीर को मिले विशेषाधिकार खत्म, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
14 करोड़ विकास शुल्क की राशि पारित
नगर-निगम के सभी वार्डों में काम के लिए 14 करोड़ विकास शुल्क की राशि पारित की गई है. इस राशि से शहर के विकास कार्य कराए जाएंगे. साथ ही गीतानगर से अंडरब्रिज की ओर जाने वाले मार्ग का नाम वरिष्ठ पत्रकार गोविंदलाल वोरा के नाम पर रखा जाएगा.