रायपुर: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रायपुर नगर निगम की ओर से सार्वजनिक जगहों पर सैनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. सबसे पहले ये छिड़काव महापौर एजाज ढेबर के घर से शुरू किया गया. इसके बाद पंडरी बस स्टैंड में भी इसका छिड़काव किया गया.
मौके पर खुद कलेक्टर एस. भारती दासन, एसएसपी आरिफ शेख और निगम आयुक्त सौरभ कुमार मौजूद रहे. ट्रैवल्स कंपनी के ऑफिसों के अलावा बसों में भी दवा का छिड़काव किया गया. इसके अतिरिक्त निगम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में भी सैनिटाइजर का छिड़काव कराया.
महापौर ने बताया की 'जब तक कोरोना देशभर में नियंत्रण में नहीं आ जाता तब तक सावर्जनिक स्थानों पर स्प्रे किया जाएगा. ASP आरिफ शेख ने लोगों को चेताते हुए कहा कि, 'कोरोना के नाम पर झूठा मैसेज भेजने और जानबूझ कर संक्रमण फैलने वालों के खिलाफ FIR का प्रावधन भी है'. वहीं कलेक्टर ने भी प्रशासनिक टीमों के गठन की जानकारी दी है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
बता दें, यातायात विभाग के सिपाही चौराहों पर लोगों को कोरोना से सुरक्षा के उपाय बता रहे हैं. वहीं निगम आयुक्त ने बताया कि, 'निगम कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है.'