रायपुर: नगर निगम शहर के 3 जल शुद्धिकरण संयंत्र और 35 पानी टंकियों के जरिए, करीब 80 प्रतिशत आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करा रहा है. कुछ पानी टंकियों का निर्माण कार्य अमृत मिशन योजना के तहत किया जा रहा है. जिसके बाद शहर की करीब 95 प्रतिशत आबादी को पीने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.
वर्तमान में एक जल शुद्धीकरण संयंत्र अमृत मिशन योजना के तहत बनाया जा रहा है. जिसके बाद रायपुर नगर निगम में जल शुद्धिकरण संयंत्र की संख्या 4 हो जाएगी. नगर निगम की ओर से वार्डों में की जाने वाली पानी सप्लाई के बारे में जब ETV भारत ने वार्डवासियों से बात की तो उनका कहना है कि घरों में सुबह-शाम नगर निगम पानी की सप्लाई करता है. साथ ही पानी भी साफ और शुद्ध रहता है. लेकिन कुछ वार्डवासियों को पानी को लेकर शिकायत भी देखने को मिली. उनका कहना है कि पंप ऑपरेटर कभी पानी की सप्लाई करते हैं और कभी नहीं. ऐसे में निगम को 12 महीने के बजाए 11 महीने का पेयजल का शुल्क लिया जाना चाहिए.
सुबह शाम हो रही जलापूर्ति
रायपुर नगर निगम के चीफ इंजीनियर आर. के. चौबे ने बताया कि वर्तमान में रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में सुबह और शाम के समय पानी की आपूर्ति की जाती है. वर्तमान में नगर निगम के पास 220 एमएलडी पानी की क्षमता है. आने वाले समय में अमृत मिशन योजना के तहत एक और जल शुद्धिकरण संयंत्र बन जाने के बाद ये क्षमता बढ़कर 260 एमएलडी हो जाएगी.
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें
वॉटर ऑडिट का काम जारी
अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने बताया कि वर्तमान में राजधानी में 80 प्रतिशत आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. आने वाले समय में अमृत मिशन योजना के तहत इसका प्रतिशत बढ़कर लगभग 95 प्रतिशत हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 20 प्रतिशत पानी चोरी, लीकेज और व्यर्थ में बह जाता है. वॉटर ऑडिट का काम स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जा रहा है. जिसके बाद व्यर्थ होने वाले पानी की सही मात्रा का पता चल सकेगा.
इन इलाकों में होना है निर्माण
अमृत मिशन योजना के तहत इन जगहों में पानी टंकी का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है. जिसके बाद इन जगह पर अमृत मिशन योजना के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.
- जोरा में 1 हजार किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 669 घरेलू नल कनेक्शन होंगे. जिसमें करीब 6 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.
- कचना में 1 हजार किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 666 घरेलू नल कनेक्शन होंगे. जिसमें 10 हजार करीब लोगों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.
- आमासिवनी और बोरियाखुर्द में 2 हजार 500 किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें कुल 2 हजार 572 घरेलू नल कनेक्शन स्थापित किए जाएंगे. जिसस करीब 19 लोग लाभान्वित होंगे.
- देवपुरी में 2 हजार किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें कुल 1 हजार 689 घरेलू नल कनेक्शन जोड़े जाएंगे. इसमें करीब 17 हजार लोगों को फायदा होगा.
इन दो इलाकों में बनाई गई नई टंकी
- रामनगर में 4 हजार 900 किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. जिसमें कुल 1 हजार 403 घरेलू नल कनेक्शन स्थापित किए गए हैं. जिसमें करीब 43 हजार लोगों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.
- श्याम नगर में 3 हजार 300 किलोलीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण किया गया है. जिसमें कुल 2 हजार 521 घरेलू नल कनेक्शन जोड़े गए हैं. इससे करीब 25 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.