रायपुरः भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मीनल चौबे ने सोमवार को रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पार्षद भी मौजूद रहे. रायपुर में जारी लॉकडाउन के बीच कोविड नियमों का पालन करते हुए पदभार ग्रहण कराया गया. कार्यक्रम में सिमित लोगों की मौजूदगी के साथ पदभार सौंपा गया.
नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष को सभी ने दी शुभकामनाएं
रायपुर नगर निगम में बीजेपी पार्षदों ने मीनल चौबे को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. मीनल चौबे को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद मौजूद सभी लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में मौजूद सभी पार्षदों ने मीनल चौबे को बुके देकर स्वागत किया. मेयर ने भी मीनल चौबे को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष से रायपुर के विकास के लिए सहयोग और समर्थन की उम्मीद करेंगे.
नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागी करेंगे देश की सेवा
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने विकास कार्यों में सहयोग का दिया भरोसा
नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने पदभार ग्रहण करने के दौरान कहा कि वे रायपुर नगर क्षेत्र के विकास के लिए पूरी कोशिश करेंगी. वह जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी बातों को निगम में पूरी मजबूती के साथ रखेंगी. उन्होंने कहा कि वे सभी के साथ मिलकर शहर के विकास और यहां की जनता के लिए बेहतर कार्य करेंगी.