ETV Bharat / state

रायपुर : इलाज के साथ मनोरंजन का रखा जा रहा ध्यान, 530 नए कोविड बेड हो रहे तैयार - total covid hospital in raipur

हर दिन राजधानी में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए रायपुर नगर निगम की तरफ से 530 बेड के तीन नए अस्थायी कोविड-19 अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं.

new covid hospital
रायपुर कोविड हॉस्पिटल
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 1:40 PM IST

रायपुर : राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए तीन अस्थायी कोविड-19 अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. फुंडहर का महिला छात्रावास, अंतरराज्यीय बस स्टैंड, साइंस कॉलेज के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अस्थायी कोविड-19 अस्पताल तैयार करने का काम नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से शुरू किया जा चुका है.

Raipur Municipal Corporation is preparing three new temporary covid-19 hospitals with 530 beds
530 नए कोविड बेड हो रहे तैयार

महापौर एजाज ढेबर ने तैयार किए जा रहे आस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि इन परिसरों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. इसी तरह पानी, बिजली और नियमित साफ-सफाई के लिए नगर निगम के विशेष दस्ते की भी तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें : रायपुर: इनडोर स्टेडियम में शुरू हुआ कोविड-19 अस्पताल, पहले दिन ही भर्ती हुए 19 मरीज

कहां होंगे कितने बेड

  • कामकाजी महिला छात्रावास में 230 बेड तैयार किए जा रहे हैं.
  • अंतरराज्यीय बस स्टैंड में 200 बेड और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 100 बेड के अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
  • इस असपताल में भर्ती मरीजों के लिए इंडोर खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए इंडोर जिम, कैरम, लूडो जैसे खेलों की व्यवस्था भी दी जाएगी, ताकि यहां रहने वाले मरीज का इलाज के साथ-साथ मनोरंजन भी हो सके.
    Raipur Municipal Corporation is preparing three new temporary covid-19 hospitals with 530 beds
    530 नए कोविड बेड हो रहे तैयार

बात दें कि नगर निगम रायपुर और स्मार्ट सिटी ने मिलकर बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम को अस्थाई कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया है. जहां इस समय 226 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही मरीजों के मनोरंजन के लिए LED स्क्रीन पर प्रेरक फिल्में और धारावाहिक प्रसारण भी किया जा रहा है. इसके अलावा लूडो, कैरम और इंडोर जिम की व्यवस्था भी कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए की गई है.

रायपुर : राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए तीन अस्थायी कोविड-19 अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. फुंडहर का महिला छात्रावास, अंतरराज्यीय बस स्टैंड, साइंस कॉलेज के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अस्थायी कोविड-19 अस्पताल तैयार करने का काम नगर निगम और स्मार्ट सिटी की ओर से शुरू किया जा चुका है.

Raipur Municipal Corporation is preparing three new temporary covid-19 hospitals with 530 beds
530 नए कोविड बेड हो रहे तैयार

महापौर एजाज ढेबर ने तैयार किए जा रहे आस्थाई कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि इन परिसरों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. इसी तरह पानी, बिजली और नियमित साफ-सफाई के लिए नगर निगम के विशेष दस्ते की भी तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें : रायपुर: इनडोर स्टेडियम में शुरू हुआ कोविड-19 अस्पताल, पहले दिन ही भर्ती हुए 19 मरीज

कहां होंगे कितने बेड

  • कामकाजी महिला छात्रावास में 230 बेड तैयार किए जा रहे हैं.
  • अंतरराज्यीय बस स्टैंड में 200 बेड और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 100 बेड के अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
  • इस असपताल में भर्ती मरीजों के लिए इंडोर खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए इंडोर जिम, कैरम, लूडो जैसे खेलों की व्यवस्था भी दी जाएगी, ताकि यहां रहने वाले मरीज का इलाज के साथ-साथ मनोरंजन भी हो सके.
    Raipur Municipal Corporation is preparing three new temporary covid-19 hospitals with 530 beds
    530 नए कोविड बेड हो रहे तैयार

बात दें कि नगर निगम रायपुर और स्मार्ट सिटी ने मिलकर बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम को अस्थाई कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित किया गया है. जहां इस समय 226 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही मरीजों के मनोरंजन के लिए LED स्क्रीन पर प्रेरक फिल्में और धारावाहिक प्रसारण भी किया जा रहा है. इसके अलावा लूडो, कैरम और इंडोर जिम की व्यवस्था भी कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.