रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच निगम के सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी सिद्दत के साथ कर रहे हैं. सभी सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमितों के घरों के पास साफ-सफाई करने से लेकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. सफाईकर्मी ऐसे समय में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. जिस समय लोग कोरोना संक्रमण के डर और लॉकडाउन से अपने घरों तक सिमटे हुए हैं. ऐसे समय में सफाईकर्मी हर दिन सड़कों, नालियों की सफाई तय समय पर कर रहे हैं.
पूरी सिद्दत से काम करने के बाद भी सफाई कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स भी नहीं दिया गया है. नाम नहीं बताने की शर्त पर सफाईकर्मियों ने कहा कि दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. बैंक बंद होने का बहाना बना ठेकेदार मजदूरी नहीं दे रहा है. जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या आ गई है.
रायपुर में पिछले एक सप्ताह में घटा कोरोना का ग्राफ
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15,084 मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15,084 नए मरीज सामने आए हैं. 215 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 14,977 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,21,352 पहुंच गई है. इस बीच रायपुर में बाकी दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. रायपुर में सोमवार को 1394 नए मरीज मिले, लेकिन 62 लोग कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गए.