रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) से मुलाकात के बाद शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज के विद्यार्थियों की हड़ताल खत्म (Government Physiotherapist College students strike ends) हो गई है. आंदोलन कर रहे विद्यार्थी सोमवार से अपनी कक्षाओं और ओपीडी के लिए लौट आएंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छात्रों की समस्याओं के समाधान की बात कही है. सिंहदेव ने ओपीडी, हॉस्टल सहित अधिकांश मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की बैठक, कहा-किया गया है सुरक्षा का सारा उपाय
13 दिसंबर से जारी थी हड़ताल
बता दें कि रायपुर में 13 दिसंबर से शासकीय फिजियोथैरेपी कॉलेज के विद्यार्थियों की हड़ताल जारी थी. उन्होंने ओपीडी और क्लास दोनों का बहिष्कार कर दिया था. पिछले सप्ताह शुक्रवार को फिजियोथेरेपी कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री का बंगला घेरने के लिए रैली भी निकाली थी. इस दौरान फिजियोथेरेपी कॉलेज में सब कुछ बंद पड़ा था.
बीपीटी स्टाइपेंड की सुविधा होगी चालू
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि बीपीटी स्टाइपेंड की फाइल आवश्यक सुधार के बाद फिर से वित्त विभाग को भेजी गई है. वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा मास्टर्स डिग्री के विद्यार्थियों के लिए और भी सुविधाएं बहाल की जाएंगी. स्वास्थ्य मंत्री के भरोसे के बाद फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्रों ने यह हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया.