ETV Bharat / state

आपदा काल में कोरोना मरीज से बदसलूकी, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल - रायपुर न्यूज

रायपुर के जिला अस्पताल में कोरोना मरीज से बदसलूकी का केस सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने पर गर्भवती महिला को अस्पताल प्रबंधन ने बाहर कर दिया. जिसके बाद महिला ने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दिया.

misbehaving with corona patient
कोरोना मरीज से बदसलूकी
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 5:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रायपुर के जिला अस्पताल पर कोरोना मरीज से बदसलूकी का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने पर गर्भवती महिला को अस्पताल प्रबंधन ने बाहर कर दिया. जिसके बाद महिला ने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दिया. केस रायपुर के कालीबाड़ी जिला अस्पताल का है. करीब आधे घंटे तक महिला जमीन पर ही तड़पती रही. डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को वार्ड में ले जाया गया.

कोरोना मरीज से बदसलूकी

महिला के परिजनों ने बताया कि वे 2 बजे जिला अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव होने का हवाला देकर भर्ती नहीं किया और न ही कोई डॉक्टर देखने आया. करीब 2 घंटे तक महिला जमीन पर तड़पती रही. दर्द से तड़पती हुई महिला ने करीब 4 बजे जमीन पर ही बच्चे को जन्म दिया. स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है.

छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर तमाम दावे कर रही है. कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पतालों की उत्तम व्यवस्था की बात की जा रही है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ बदसलूकी इन दावों की पोल खोल रही है. जहां कोरोना पॉजिटिव आने पर गर्भवती महिला को स्वास्थ्य कर्मियों ने तड़पने के लिए छोड़ दिया. जो बेहद शर्मनाक है. अच्छी बात रही की महिला और बच्चे की जान बच गई.

पढ़ें-राजनांदगांव: लगातार तीसरे दिन 3 संक्रमितों की मौत, लोगों में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात खराब

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक ही दिन में प्रदेश में 1,513 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 28 हजार 746 हो गई है. प्रदेश में इस समय तक 12 हजार 666 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में शनिवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 262 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रायपुर के जिला अस्पताल पर कोरोना मरीज से बदसलूकी का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने पर गर्भवती महिला को अस्पताल प्रबंधन ने बाहर कर दिया. जिसके बाद महिला ने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दिया. केस रायपुर के कालीबाड़ी जिला अस्पताल का है. करीब आधे घंटे तक महिला जमीन पर ही तड़पती रही. डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को वार्ड में ले जाया गया.

कोरोना मरीज से बदसलूकी

महिला के परिजनों ने बताया कि वे 2 बजे जिला अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव होने का हवाला देकर भर्ती नहीं किया और न ही कोई डॉक्टर देखने आया. करीब 2 घंटे तक महिला जमीन पर तड़पती रही. दर्द से तड़पती हुई महिला ने करीब 4 बजे जमीन पर ही बच्चे को जन्म दिया. स्वास्थ्य विभाग ने जांच की बात कही है.

छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर तमाम दावे कर रही है. कोरोना टेस्टिंग बढ़ाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अस्पतालों की उत्तम व्यवस्था की बात की जा रही है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ बदसलूकी इन दावों की पोल खोल रही है. जहां कोरोना पॉजिटिव आने पर गर्भवती महिला को स्वास्थ्य कर्मियों ने तड़पने के लिए छोड़ दिया. जो बेहद शर्मनाक है. अच्छी बात रही की महिला और बच्चे की जान बच गई.

पढ़ें-राजनांदगांव: लगातार तीसरे दिन 3 संक्रमितों की मौत, लोगों में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात खराब

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को एक ही दिन में प्रदेश में 1,513 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 28 हजार 746 हो गई है. प्रदेश में इस समय तक 12 हजार 666 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में शनिवार को 11 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 262 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.