रायपुर: इन दिनों राजधानी में अपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. रायपुर में चाकूबाजी, गाली-गलौज, मारपीट जैसे मामले तो आम हो चले हैं. अपराधी रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रायपुर के राजेंद्र नगर स्थित गायत्री नगर से सामने आया है. जहां दो युवक मिलकर पति-पत्नी पर डंडे और हंसिए से हमला कर फरार हो (attacked husband wife with sharp weapons in Raipur ) गए. जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
मामले में सिटी एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि, गायत्री नगर में सचिन सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. गायत्री नगर में ही संजय पोपटानी और उसका भाई कृष्णा पोपटानी रहता है. जानकारी के मुताबिक संजय और कृष्णा ने कुछ समय पहले सचिन की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिस वजह से सचिन सिंह की उन दोनों से बहस हुई थी. इस दौरान संजय और कृष्णा ने सचिन के साथ गाली-गलौज भी किया.
यह भी पढ़ें: बालोद में चंडी मां के मंदिर में चोरी, चोरों ने हार, मुकुट सहित दान पेटी पर किया हाथ साफ
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक दिन पहले सचिन बालकनी में खड़ा होकर चाय पी रहा था, तभी दोनों भाई नीचे से सचिन के साथ गाली-गलौज करने लगे. सचिन बालकनी से नीचे आया तो दोनों भाइयों ने सचिन पर डंडे और हंसिए से हमला कर दिया. जब सचिन का बचाव करने उसकी पत्नी आई तो उसके ऊपर भी आरोपियों ने वार कर दिया. जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया कराया गया है.