रायपुर : राजधानी में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया.जिसमें ठगों ने पहले एक कंपनी बनाई. फिर ऑनलाइन बनीं इस कंपनी में ठगों ने कई लोगों को जोड़ा . लोगों को एक बार पैसे इनवेस्ट करने पर रोजाना पैसे मिलने का लालच दिया.ठगों ने पहले कंपनी में पैसा लगा चुके लोगों को रकम भी दी.लेकिन फिर एक बड़ा ऑफर निकालकर एक ही दिन में लाखों रुपए समेट कर भाग गए.ठगों ने इसके बाद AI के माध्यम से लोगों को ठगे जाने की जानकारी दी.ठगों वीडियो के माध्यम से फरार होने और करोड़पति बनने की बात कही है.
कैसे की ठगी ? : साइबर ठगों ने एंग्लो अमेरिकन नाम से कंपनी बनाई. इस कंपनी के माध्यम से मार्केट में एक एप उतारा.इस एप के माध्यम से पैसे इनवेस्ट करने पर लोगों को अच्छी रकम वापसी का झांसा दिया गया. ठगों के झांसे में आने वाले पीड़ित ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उन्हें एक परिचित के माध्यम से इस ऐप की जानकारी मिली थी. एप में पहले 40 हजार रुपए इन्वेस्ट किया. पैसा इन्वेस्ट करने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज आया कि उन्हें 120 दिन तक रोज 700 रुपये मिलेंगे.ऐसा हुआ भी,रोजाना पीड़ित को 700 रुपए मिले.
एक दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा : ठगों ने इसी तरह कई लोगों से पैसे इनवेस्ट करवाए और उन्हें बताए गए तिथि तक पैसों की वापसी करते रहे.लिहाजा एप के ग्रुप में सदस्यों की संख्या बढ़ती गई.7 सौ से ज्यादा लोगों वाले इस ग्रुप में एक दिन हैरान करने वाला मैसेज आया.मैसेज था कि यदि को एक लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम कंपनी में इनवेस्ट करेगा,तो उसे 24 घंटे के अंदर रकम दोगुनी करके दी जाएगी. इस ऑफर को देखकर राजा तालाब के रहने वाले पीड़ित ने लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिए. पैसा इन्वेस्ट करने के बाद ग्रुप में एक वीडियो अपलोड हुआ.जिसे देखने के बाद इनवेस्टर्स के होश उड़ गए.क्योंकि वीडियो में ठग पैसा लेकर भाग जाने की बात कह रहे थे.
AI वीडियो में क्या ? : इस ग्रुप में दो वीडियो डाले गए थे जिसमें एक लड़की कह रही है कि मेरा नाम हेलेना है. मैं बहुत बड़ी फ्रॉड हूं. अब हम करोड़पति बन गए हैं. इसके साथ ही लड़की ने कहा कि अब हम आपके पैसे लेकर फरार हो रहे हैं. वहीं दूसरे AI वीडियो में ये कहा जा रहा है कि मेरा नाम रुचिका है. मैं गुरु हेलेना के नक्शे कदम पर चल रही हूं. आपसे रोज में पैसे मंगाती हूं.अब हम भाग रहे हैं. इसके बाद पुलिस हमारी तलाश करेगी.
पुलिस ने मामला किया दर्ज : रायपुर शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक आरोपियों ने एंग्लो अमेरिकन नाम से एक डोमेन 1 साल के लिए परचेस किया था. लेकिन आरोपियों ने 3 महीने में ही उसे बंद कर दिया.
'' एप्लीकेशन के माध्यम से इन्वेस्टमेंट के नाम पर तीन लोगों से ठगी की शिकायत मिली है.जिसमें पीड़ितों से यह कहा गया था कि 1000 रुपये इन्वेस्ट करने पर प्रतिदिन 200 रुपये कमा सकते हैं. पीड़ितों ने इस दौरान ढाई से तीन लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर दिए थे. इसकी जांच पुलिस कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी." अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी
होटल की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले हो जाए सावधान,क्योंकि ठग हैं अलर्ट |
दिल्ली की ठगों को बस्तर पुलिस ने दबोचा,क्रेडिट कार्ड से चुराए थे पैसे |
रायपुर में बढ़े ऑनलाइन ठगी के मामले, नए तरीकों से बना रहे शिकार |
पहले भी अलग तरीके से हो चुकी है ठगी :ऐसा पहली बार नहीं है जब साइबर ठगों ने किसी तरह लोगों को चूना लगाया हो.कभी महंगे गिफ्ट,तो कभी कस्टम ड्यूटी के नाम पर ठग लोगों को शिकार बनाते हैं.इस बार ठगों ने AI के जरिए ना सिर्फ ठगी की बल्कि पुलिस को चुनौती भी दी है.अब देखना होगा कि पीड़ितों की शिकायत के बाद कब तक ये अनोखे ठग गिरफ्त में आते हैं.