रायपुर : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की माने तो साल 2022 में 4 नवंबर देवउठनी एकादशी के बाद से विवाह मुहूर्त और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. नवंबर और दिसंबर के के महीने में विवाह मुहूर्त के मद्देनजर बात अगर कारोबार की करें तो पूरे प्रदेश में सराफा का कारोबार लगभग 500 करोड़ रुपए के होने की संभावना (Raipur Businessmen expect good income) है. कपड़ा कारोबार की बात करें तो पूरे प्रदेश में कपड़े का लगभग 200 करोड़ रुपए कारोबार की उम्मीद है. इसके साथ ही घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एसी, फ्रिज, टीवी और वाशिंग मशीन का कारोबार पूरे प्रदेश में लगभग 300 करोड़ रुपए की होने की उम्मीद है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो इन 2 महीनों के दौरान 10 हजार दुपहिया वाहन और 1 हजार चारपहिया वाहन का कारोबार होने की उम्मीद कारोबारियों को है.( good income in marriage Muhurta)
Raipur latest news : विवाह मुहूर्त में कारोबारियों को अच्छी आमदनी की उम्मीद - good income in marriage Muhurta
साल 2022 में नवंबर और दिसंबर के महीने में गिने-चुने ही विवाह मुहूर्त ही बचे हैं. इस दौरान बात अगर सराफा, कपड़ा, ऑटोमोबाइल और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबार की करें तो कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. क्योंकि साल 2022 में धनतेरस दीपावली और पुष्य नक्षत्र जैसे शुभ मुहूर्त में लोगों ने जमकर खरीदी की है. बीते 2 साल तक बाजार में सन्नाटा देखने को मिला था. लेकिन इस साल कारोबारियों और लोगों में उत्साह देखने को मिला. नवंबर और दिसंबर में विवाह के महज 5 मुहूर्त बचे हैं. बीते 2 सालों की तुलना में यह साल कारोबारियों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. good income in marriage Muhurta
रायपुर : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की माने तो साल 2022 में 4 नवंबर देवउठनी एकादशी के बाद से विवाह मुहूर्त और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. नवंबर और दिसंबर के के महीने में विवाह मुहूर्त के मद्देनजर बात अगर कारोबार की करें तो पूरे प्रदेश में सराफा का कारोबार लगभग 500 करोड़ रुपए के होने की संभावना (Raipur Businessmen expect good income) है. कपड़ा कारोबार की बात करें तो पूरे प्रदेश में कपड़े का लगभग 200 करोड़ रुपए कारोबार की उम्मीद है. इसके साथ ही घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे एसी, फ्रिज, टीवी और वाशिंग मशीन का कारोबार पूरे प्रदेश में लगभग 300 करोड़ रुपए की होने की उम्मीद है. ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो इन 2 महीनों के दौरान 10 हजार दुपहिया वाहन और 1 हजार चारपहिया वाहन का कारोबार होने की उम्मीद कारोबारियों को है.( good income in marriage Muhurta)