ETV Bharat / state

कोविड-19 के मरीजों को आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था, जारी किए गए नंबर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट

रायपुर और दुर्ग जिला प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों के लिए आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:24 PM IST

रायपुर : कोविड 19 के मरीजों को आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला प्रशासन रायपुर और दुर्ग ने होम आइसोलेशन, एम्बुलेंस व्यवस्था और आपातकालीन सहायता के लिए विशेष टेलीफोन नंबर जारी किए हैं.

जिला प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित आपातकालीन सहायता केन्द्र के टेलीफोन नंबर- 0771-2445785, होम आइसोलेशन सहायता के लिए 75661-00283 और दक्ष कमांड सेन्टर (आपातकालीन सहायता केन्द्र) 0771-4320202 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

पढ़ें : रायपुर: आज से कॉलेजों में ऑफलाइन एडमिशन ले सकेंगे छात्र

इनसे कर सकते है संपर्क

इसी तरह होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक एओलारी उप संचालक के मोबाइल नंबर उपलब्ध रहेंगे. उप संचालक के मोबाइल नंबर 94063-46840 और डी.के.सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन के मोबाइल नम्बर 88397-78979 से संपर्क किया जा सकता है. वहीं शाम 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक हरिकृष्ण जोशी, परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर 95255-43148, एस. जोसेफ, सहायक परियोजना अधिकारी 98261-23957 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

रायपुर : कोविड 19 के मरीजों को आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला प्रशासन रायपुर और दुर्ग ने होम आइसोलेशन, एम्बुलेंस व्यवस्था और आपातकालीन सहायता के लिए विशेष टेलीफोन नंबर जारी किए हैं.

जिला प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित आपातकालीन सहायता केन्द्र के टेलीफोन नंबर- 0771-2445785, होम आइसोलेशन सहायता के लिए 75661-00283 और दक्ष कमांड सेन्टर (आपातकालीन सहायता केन्द्र) 0771-4320202 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

पढ़ें : रायपुर: आज से कॉलेजों में ऑफलाइन एडमिशन ले सकेंगे छात्र

इनसे कर सकते है संपर्क

इसी तरह होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने एम्बुलेंस व्यवस्था के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक एओलारी उप संचालक के मोबाइल नंबर उपलब्ध रहेंगे. उप संचालक के मोबाइल नंबर 94063-46840 और डी.के.सिंह, उप संचालक मत्स्य पालन के मोबाइल नम्बर 88397-78979 से संपर्क किया जा सकता है. वहीं शाम 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक हरिकृष्ण जोशी, परियोजना अधिकारी के मोबाइल नंबर 95255-43148, एस. जोसेफ, सहायक परियोजना अधिकारी 98261-23957 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.