रायपुर: प्रदेश में लगातार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण आज फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. लगातार द्रोणिका और चक्रवात के कारण प्रदेश के कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश भी हुई है. जिससे तापमान में कमी देखने को मिली है. राजधानी में भी पिछले चार-पांच दिनों से तापमान में गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से राहत है.
प्रदेश के मौसम में द्रोणिका चक्रीय चक्रवाती घेरा का असर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कुछ जगहों में आंधी चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. एक द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल होते हुए असम तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई में स्थित है. दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी कर्नाटक के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसकी वजह से मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है.
आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के संकेत
अधिकतर जिलों के तापमान में गिरावट
प्रदेश भर में गर्मी लगभग गायब हो गई है. ज्यादातर जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. सोमवार को सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 39.6 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. अंबिकापुर में 34.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री कम है. रायपुर की बात करें तो रायपुर में तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम है. यहां पर तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर पेंड्रा रोड राजनादगांव के इलाकों में तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. सभी जगह तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री तक कम है. जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिल रही है.