रायपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बेमौसम बारिश की वजह से फसलें बर्बाद हो रही हैं. जिससे किसान चिंतित हैं. प्रदेश में द्रोणिका और चक्रवात के कारण बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
राजनांदगांव में आज हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि प्रदेश में रविवार से मंगलवार तक मूसलाधार बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. जिसके बाद बुधवार से मौसम खुलने के बाद राजधानी सहित दूसरे जिलों में गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. बात करें छत्तीसगढ़ के तापमान की, तो पहले की तुलना में अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में गुरुवार को दोपहर में मौसम बदलने की वजह से कुछ देर तक बूंदाबांदी भी हुई, उसके बाद फिर से उमस और गर्मी महसूस की जा रही है.
प्रदेश में दिख रहा द्रोणिका और चक्रवाती घेरे का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है, वहीं दूसरा एक और घेरा उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. उत्तर-दक्षिण द्रोणिका, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से तटीय केरल तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.
छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में आज मौसम का हाल
प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात और द्रोणिका के कारण शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो जगहों पर बारिश के आसार हैं. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है. फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर जिलों का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना अधिक है.