रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली लिया है. प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी युक्त हवा आ रही है, जिसके कारण प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. हालांकि इस दौरान प्रदेश के तापमान में कुछ खास बदलाव की आशंका नहीं है. प्रदेश में पिछले हफ्ते भी द्रोणिका और चक्रवात की वजह से बारिश हुई थी. जिसके बाद मौसम में थोड़ी ठंडक थी. लेकिन बीते 3 दिनों से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.
प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
छत्तीसगढ़ पेंड्रा में देर रात से हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित आसपास के इलाकों में भी हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश और आंधी तूफान के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं. प्रदेश में नमी युक्त लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. प्रदेश में साल 2020 में आज के दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं, बलौदाबाजार में सबसे अधिक तापमान
प्रदेशवासियों को गर्मियों से राहत नहीं
प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ खास राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. पिछले तीन दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया. राजधानी समेत अधिकतर जिलों का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. सबसे पहले मानसून बस्तर पहुंचेगा. इसके बाद 15 जून तक राजधानी रायपुर में मानसून के पहुंचने की संभावना है.