रायपुर: ट्रेन में सफर करते समय यात्रियों को साफ-सफाई को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए रेलवे के कर्मचारी ट्रेनों में साफ सफाई की व्यवस्था संभालेंगे.
रेलवे की ओर से जारी मोबाइल ऐप का नाम सफाई ऐप है. जिसमें रेलवे प्रशासन को ट्रेनों की साफ सफाई की जानकारी मिल सकेगी. इस ऐप को रेलवे सुपरवाइजर की ओर से कंट्रोल किया जाएगा और साफ-सफाई के पहले और बाद की फोटो सुपरवाइजर को भेजी जाएगी. जिससे यह पता चलेगा कि ट्रेनों के कोच और ट्रेनों के टॉयलेट में कितनी सफाई हुई है.
पढ़ें- महिलाओं को अब खुद करनी चाहिए अपनी सुरक्षा: राज्यपाल अनुसुइया उइके
इसके बारे में रेलवे के डीसीएम डॉ. विपिन राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'इस ऐप का संचालन साफ सफाई का संचालन करने वाले सुपरवाइजर करेंगे'. ऐप में ट्रेनों की साफ सफाई से जुड़ी त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है. ताकि इसका बेहतर तरीके से संचालन हो सके और ट्रेनों में स्वच्छता बनी रहे.