रायपुर: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायगढ़-बडनेरा और अंबिकापुर-बडनेरा के बीच एक-एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
- ये स्पेशल ट्रेन रायगढ़ से 6 दिसंबर को 8295 नंबर के साथ और बडनेरा से 9 दिसंबर को 8296 नंबर के साथ चलेगी. इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 15 स्लीपर सहित कुल 17 कोच होंगे.
- इसी तरह अंबिकापुर से 6 दिसंबर को 8297 नंबर के और बडनेरा 9 दिसंबर को 8298 नंबर के साथ चलेगी. इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 5 स्लीपर और 10 सामान्य सहित कुल 17 कोच होंगे.