ETV Bharat / state

अकेली सफर करने वाली महिलाओं के लिए रेलवे की नई सुविधा - indian railway Facility

रेलवे दिन ब दिन आधुनिक होता जा रहा है. जिसके कारण अब रेलवे में कई तरह की सुविधाएं भी बढ़ी (Railway new facility for women traveling alone ) हैं.इसी कड़ी में रेलवे ने अकेली सफर करने वाली महिलाओं के लिए नई सुविधा शुरु की है.

IRCTC gave facility to women passengers
अकेली सफर करने वाली महिलाओं के लिए रेलवे की नई सुविधा
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 1:04 PM IST

रायपुर : भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रेलवे एक शहर को देश के गांव- देहात से जोड़ने का काम करता (Railway new facility for women traveling alone) हैं. यह एक सस्ता और सुविधाजनक साधन है. वहीं अब रेल टिकट बुक करने के लिए किसी भी व्यक्ति को स्टेशन की लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके लिए रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से यात्री घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं. आज हम आपको IRCTC और टिकट बुकिंग से जुड़े रोचक बातें बताने जा रहे (indian railway news ) हैं.

रेलवे ने खुद को किया अपग्रेड : समय बीतने के साथ भारतीय रेलवे ने यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान की (Ticket booking through IRCTC website) है. इस टेक्नोलॉजी के जमाने में भारतीय रेलवे कदम से कदम मिलाकर आईआरसीटीसी को लेकर आया. इसके माध्यम से यात्री आसानी से कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल फोन से टिकट काट सकता (IRCTC gave facility to women passengers) है. वहीं कुछ साल पहले की बात करें तो लोगों को घंटों रेलवे स्टेशन पर कतार में खड़े होकर रेलवे टिकट बुक करना पड़ता था, जो कि अब बेहद सुविधाजनक हो गया है. यह सब इंटरनेट और बढ़ते जमाने की देन है.रेलवे ने इसी कड़ी में उन सुविधाओं को भी इससे जोड़ा है जिसके लिए यात्री परेशान होते थे. इनमें सीट पर अच्छा खाना और चादर कंबल भी शामिल है. साथ ही साथ रेलवे ने ट्रेन में अकेली सफर कर रही महिलाओं के लिए भी एक खास किस्म का इंतजाम किया है.

ये भी पढ़ें- अब रेल यात्रियों को फिर से मिलने लगी यह सुविधा, पर जेब करनी होगी ढीली

अकेली महिला के लिए सुविधा : अक्सर देखा जाता है कि अगर किसी महिला को ट्रेन में अकेले सफर करना पड़े तो उसके मन में कई तरह के डर बना रहता (indian railway Facility) हैं. लेकिन आईआरसीटीसी महिलाओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान करती है. बता दें कि कोई महिला आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करती है तो उसे किसी ऐसे स्थान पर सीट दी जाती है, जहां पहले से कोई महिला (indian railway new rule) हो. ट्रेन में सफर के दौरान कोई भी महिला असहज महसूस ना करें इसे ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी यह सुविधा दे रही है.

रायपुर : भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रेलवे एक शहर को देश के गांव- देहात से जोड़ने का काम करता (Railway new facility for women traveling alone) हैं. यह एक सस्ता और सुविधाजनक साधन है. वहीं अब रेल टिकट बुक करने के लिए किसी भी व्यक्ति को स्टेशन की लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके लिए रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से यात्री घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं. आज हम आपको IRCTC और टिकट बुकिंग से जुड़े रोचक बातें बताने जा रहे (indian railway news ) हैं.

रेलवे ने खुद को किया अपग्रेड : समय बीतने के साथ भारतीय रेलवे ने यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान की (Ticket booking through IRCTC website) है. इस टेक्नोलॉजी के जमाने में भारतीय रेलवे कदम से कदम मिलाकर आईआरसीटीसी को लेकर आया. इसके माध्यम से यात्री आसानी से कहीं भी बैठकर अपने मोबाइल फोन से टिकट काट सकता (IRCTC gave facility to women passengers) है. वहीं कुछ साल पहले की बात करें तो लोगों को घंटों रेलवे स्टेशन पर कतार में खड़े होकर रेलवे टिकट बुक करना पड़ता था, जो कि अब बेहद सुविधाजनक हो गया है. यह सब इंटरनेट और बढ़ते जमाने की देन है.रेलवे ने इसी कड़ी में उन सुविधाओं को भी इससे जोड़ा है जिसके लिए यात्री परेशान होते थे. इनमें सीट पर अच्छा खाना और चादर कंबल भी शामिल है. साथ ही साथ रेलवे ने ट्रेन में अकेली सफर कर रही महिलाओं के लिए भी एक खास किस्म का इंतजाम किया है.

ये भी पढ़ें- अब रेल यात्रियों को फिर से मिलने लगी यह सुविधा, पर जेब करनी होगी ढीली

अकेली महिला के लिए सुविधा : अक्सर देखा जाता है कि अगर किसी महिला को ट्रेन में अकेले सफर करना पड़े तो उसके मन में कई तरह के डर बना रहता (indian railway Facility) हैं. लेकिन आईआरसीटीसी महिलाओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान करती है. बता दें कि कोई महिला आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक करती है तो उसे किसी ऐसे स्थान पर सीट दी जाती है, जहां पहले से कोई महिला (indian railway new rule) हो. ट्रेन में सफर के दौरान कोई भी महिला असहज महसूस ना करें इसे ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी यह सुविधा दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.