रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त होने वाले 22 रेलकर्मियों को आज अंतिम विदाई दी गई. गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के बाद 31 दिसम्बर को रेलवे बोर्ड ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित अखिल भारतीय सेवानिवृत्ति समारोह में उन्हें विदाई दी.
रेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सेवानिवृत्त होने वाले रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सुखद भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी. उन्होंने देश के कोने-कोने से सेवानिवृत्त हो रहे रेलकर्मियों को वर्चुअल माध्यम से एक ही मंच पर जोड़ने की रेलवे बोर्ड की इस नई पहल की काफी सराहना की.
पढ़ें: 'बिलासपुर के बाबा' की गुलाब पपड़ी खाइए PLEASE
रायपुर रेल मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में इंजीनियरिंग से 10, विद्युत (परिचालन) से 02, विद्युत (सामान्य) से 01, विद्युत लोको शे से 01, यांत्रिक से 03, चिकित्सा से 01, वाणिज्य से 01, लेखा से 01, परिचालन से 02 कर्मचारी रहे.
इस वर्चुअल सेवानिवृत्ति समारोह में रायपुर मंडल की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके गौरवशाली रेल सेवा की सराहना करते हुए उन्हें अच्छे स्वास्थ की शुभकामनाएं दी. कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारीगण भी ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए .