रायपुर: राजधानी रायपुर के शिवनाथ रेल विहार में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से वेंडर्स मीट का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में रेल परिचालन के उपयोग में आने वाली सामग्रियों के लिए 'विक्रेता सम्मेलन' का आयोजन किया गया था. इस विक्रेता सम्मेलन में रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों के वेंडर्स ने भी हिस्सा लिया.
इस मीट का उदेश्य सामान्य व्यापारियों को नॉन टेक्निकल सामान को छोड़ कोचों और स्टेशनों पर यात्री सुविधा से जुड़े सामान की आपूर्ति के लिए मंच प्रदान करना था.बता दें कि रेलवे समय-समय पर अनेक योजनाओं को लागू करती है, जिससे छोटे व्यापारियों का नेटवर्क इलाके में बन सके जिससे रेलवे के सामान खरीदे जा सकें.
इस कार्यक्रम में रेल में उपयोग होने वाले कई पार्ट्स को डेमो के रूप में रखा गया था. इस कार्यक्रम में लगभग 170 वेंडर्स ने हिस्सा लिया. साथ ही रेल परिचालन में लगने वाली पार्ट्स के लगभग 400 नमूने डेमो के रूप में रखे गए थे. इस मीट से रेलवे ने आम व्यापारी और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का फैसला किया है. ताकि रेलवे में पहले से मौजूद बड़े उद्योगों के सिंडिकेट को तोड़ा जा सके और प्रादेशिक स्तर पर रोजगार को बढ़ाया जा सके.
रेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे
इस विक्रेता सम्मेलन में रायपुर रेल मंडल के प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता, बिलासपुर के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हरीश गुप्ता समेत रेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और वेंडर्स मौजूद रहे.