ETV Bharat / state

Raipur crime news: रायपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - रायपुर से सटे खरोरा के नकटी कुम्हारी

Raid on illegal liquor factory in Raipur रायपुर में आबकारी विभाग ने शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है.एक खेत के पास यह फैक्ट्री संचालित थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आबकारी की टीम को भारी मात्रा में शराब बनाने का मटेरियल भी मिला है. अभी पूरे केस में कार्रवाई जारी है. उपायुक्त आबकारी अरविंद पाटले के निर्देश पर यह पूरा एक्शन लिया गया है. Raipur crime news

Raid on illegal liquor factory in Raipur
रायपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 11:52 PM IST

रायपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

रायपुर: Raid on illegal liquor factory in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. आबकारी विभाग के मुताबिक खेत के बीच में कच्चा मकान बनाकर अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इतना ही नहीं बाकयदा बोतल में पैक कर मदिरा को खपाया जा रहा था. फिलहाल आबकारी की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान जब्त किया है. इसके साथ ही 58 लीटर शराब और 60 लीटर रॉ मटेरियल आबकारी विभाग ने बरामद किया है. Action of Excise Department in Raipur

क्या है पूरा मामला: Raipur crime news राजधानी रायपुर से सटे खरोरा के नकटी कुम्हारी नामक गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. उपायुक्त आबकारी अरविंद पाटले के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नकटी कुम्हारी गांव में कामता कोसले के खेत में शराब की अवैध फैक्ट्री है. इसके बाद टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों कामता कोसले को दबोचा. आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर 60 लीटर ओपी ,285 नग पाव देशी मदिरा और कुल 51 लीटर से ज्यादा मसाला बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी कामता कोसले को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बेमेतरा:अवैध शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद जिला पुलिस विभाग में तबादले




कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के अफसरों का बयान: उपायुक्त आबकारी अरविंद पाटले ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से लगातार अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत सूचना मिलने पर कामता कोसले की खेत में दबिश दी गई और वहां भारी मात्रा में शराब निर्माण संबंधी सामग्री और शराब मिले हैं. आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

रायपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

रायपुर: Raid on illegal liquor factory in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. आबकारी विभाग के मुताबिक खेत के बीच में कच्चा मकान बनाकर अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही थी. इतना ही नहीं बाकयदा बोतल में पैक कर मदिरा को खपाया जा रहा था. फिलहाल आबकारी की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान जब्त किया है. इसके साथ ही 58 लीटर शराब और 60 लीटर रॉ मटेरियल आबकारी विभाग ने बरामद किया है. Action of Excise Department in Raipur

क्या है पूरा मामला: Raipur crime news राजधानी रायपुर से सटे खरोरा के नकटी कुम्हारी नामक गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. उपायुक्त आबकारी अरविंद पाटले के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नकटी कुम्हारी गांव में कामता कोसले के खेत में शराब की अवैध फैक्ट्री है. इसके बाद टीम ने दबिश देकर रंगे हाथों कामता कोसले को दबोचा. आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर 60 लीटर ओपी ,285 नग पाव देशी मदिरा और कुल 51 लीटर से ज्यादा मसाला बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी कामता कोसले को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: बेमेतरा:अवैध शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद जिला पुलिस विभाग में तबादले




कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग के अफसरों का बयान: उपायुक्त आबकारी अरविंद पाटले ने बताया कि आबकारी विभाग की ओर से लगातार अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत सूचना मिलने पर कामता कोसले की खेत में दबिश दी गई और वहां भारी मात्रा में शराब निर्माण संबंधी सामग्री और शराब मिले हैं. आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.