रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक सुबह 10 बजे से मुख्य अतिथि राहुल गांधी समेत सभी अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे, जहां राहुल गांधी 20 मिनट का उद्बोधन देंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से की जाएगी. राष्ट्रगान और राज्यगीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना उद्बोधन देंगे. जिसके बाद सारे जहां से अच्छा धुन पर शोभा यात्रा निकलेगी. इसके बाद में राहुल गांधी अपना उद्बोधन देंगे, जिसके बाद संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आभार प्रकट करेंगे.
कार्यक्रम में बेलारूस, अरुणांचल,लद्दाख,कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी नृत्य विधाओं की प्रस्तुति देंगे.