रायपुर/ बिलासपुर : कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस दौरान कहा कि ''राहुल गांधी की षड्यंत्र करने के बाद सदस्यता रद्द की गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. भाजपा तो अंग्रेजों से भी ज्यादा षडयंत्र कर रही है. अडानी यदि पाक साफ हैं तो सवालों का जवाब दें. कांग्रेस ने यह भी कहा कि पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के पास जाएगी.'' इस दौरान कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र बता दिया. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि ''उस जमाने में महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे. इस जमाने में राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं.''
राहुल गांधी ने किसी के बारे में नहीं की टिप्पणी : पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि ''इस मामले में केंद्रीय मंत्री संविधान की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. राहुल गांधी जी ने अडानी पर सवाल किया जो विरोधियों के लिए अपराध हो गया. राहुल जी ने किसी समुदाय या व्यक्ति विशेष या ओबीसी के नाम से कोई बात नहीं की है.''
बीजेपी ने घोंटा लोकतंत्र का गला: विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि ''बीजेपी ने लोकतंत्र का गला घोंटा है.जो काम इस देश में अंग्रेजों ने नहीं किया वो बीजेपी कर रही है. यदि अडाणी पाक साफ है तो बीजेपी संसद में जवाब क्यों नहीं देती है. कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जनता के पास जाएगी.''
करो या मरो के तौर पर होगा आंदोलन : कांग्रेस पूरे प्रदेश में महात्मा गांधी के 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर करो या मरो के नारे के साथ मैदान में उतरेगी. एक-एक नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर लोकतंत्र को बचाने के लिए बीजेपी के कामों की जानकारी देगा. 31 मार्च को कैबिनेट के सभी मंत्री और कांग्रेस के विधायक प्रदेश के सभी जिलों में मशाल रैली निकालेंगे. 1 से 5 अप्रैल के बीच ब्लॉक में विधायक पत्रकार वार्ता लेंगे. ब्लॉक स्तर पर नुक्कड़ नाटक सभा, सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कण-कण में हैं राम,सीएम भूपेश ने राम के ननिहाल का किया बखान
छत्तीसगढ़ के हर संभाग में प्रदर्शन : कांग्रेस हर संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भी करेगी. जिसकी कमान विधायकों को सौंपी गई है. राज्यस्तरीय जय भारत सत्याग्रह के तहत विशाल आम सभा का आयोजन होगा. प्रदेश स्तर पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम भी रखा जाएगा. बूथ स्तर कमेटियों का गठन भी किया जाएगा .जो जन आंदोलन को लोगों तक पहुंचाएंगे. वहीं विधानसभावार प्रशिक्षण और संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम करके कांग्रेस मोदी सरकार को घेरेगी.
रविंद्र चौबे ने कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया : वहीं इस मामले में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि '' देश में वर्तमान में जो राजनीतिक गतिविधियां चल रही है. उससे ऐसा लगता है कि, अब इस देश में बोलने पर भी आजादी नहीं है. विचारों को व्यक्त करने की आजादी नहीं है. प्रश्न पूछने की भी आजादी नहीं है. राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में केवल एक ही सवाल पूछा था कि आपके अडानी से रिश्ते क्या हैं. 20 हजार करोड़ रुपए देने की इजाजत किसने दी."
"हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद दूसरे नंबर की कंपनी इतनी पीछे कैसे आ सकती है. एक रिपोर्ट से अडाणी के शेयर में तेजी से गिरावट आई है. इस पर सवाल पूछने पर पार्लियामेंट में माइक म्यूट कर दिया जाता है. हिंदुस्तान में पहली बार हुआ कि, पार्लियामेंट में सारे आवाज म्यूट कर दिए गए. पहली बार ऐसा हुआ, सत्ताधारी दल लोकसभा नहीं चलने दे रही है. पहली बार ऐसा हुआ, विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है . पहली बार ऐसा हुआ, प्रश्न पूछने के बाद उत्तर देने के बजाय सीधे प्रजातांत्रिक और अलोकतांत्रिक कार्रवाई की जा रही है.''
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार : वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस के बयानों पर पलटवार किया है. अरुण साव ने कहा है कि '' राहुल गांधी अपने आप को देश के कानून और संविधान से ऊपर मानने लगे हैं. सत्यनारायण शर्मा का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हैं और राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं. समझ से परे है. कांग्रेस पार्टी ओबीसी समाज के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. सच्चाई ये है कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को अपमानित करने का काम किया है. जब मामला न्यायालय में चला, सुनवाई हुई और बाद में न्यायालय ने संवैधानिक तरीके से सजा सुनाई, तो आंदोलन, प्रदर्शन कर राहुल गांधी का समर्थन क्यों कर रहे हैं."
कांग्रेस का समय खत्म हो चुका है: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, "राहुल को राष्ट्रपुत्र कहने वाली कांग्रेस ये भी स्पष्ट करे कि, मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी, कमला नेहरू, प्रियंका वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा, रेहान वाड्रा ये क्या-क्या हैं?. एक परिवार की वंदना करने वाली पार्टी कभी देश की पार्टी नहीं हो सकती. काग्रेस का समय खत्म हो चुका है. कांग्रेस पार्टी एक परिवार के आखिरी वारिस को बचाने के लिए अंतिम सांसें ले रही है. इस देश में वही स्वीकार्य होगा, जो भारत माता की वंदना करेगा. राजनीति भी वही करेगा, जो भारत माता की वंदना करेगा. कांग्रेस, अब कालातीत पार्टी हो गई है. जब लालू प्रसाद यादव सहित कई राजनेताओं की सदस्यता गई, तो यह मुद्दा क्यों नहीं बना? वर्तमान राजनीति, राष्ट्र की वंदना करने वाली राजनीति है, जिसके नायक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं."