रायपुर: नगर निगम मुख्यालय के भवन महात्मा गांधी सदन में अब रोजाना सुबह 10:30 बजे रघुपति राघव राजा राम धुन बजाई जाएगी. इसका शुभारंभ गुरुवार से किया गया. नगर निगम में आज काम शुरू करने से पहले सभी कर्मचारी-अधिकारी और जन प्रतिनिधि ने मिलकर रघुपति राघव राजा राम भजन एक साथ गाया. महापौर एजाज ढेबर और MIC सदस्य मौजूद रहे.
निगम अफसरों ने बताया कि रामधुन बजाने और भजन की अवधि 30 मिनट रखी गई है. इसे घटाया अथवा बढ़ाया जा सकता है. पिछले रविवार को निगम मुख्यालय भवन में महात्मा गांधी सदन के नामकरण का बोर्ड लगाया गया है. जिसके बाद अब पूरे वर्किंग डे पर सुबह साढ़े 10 बजे महात्मा गांधी के प्रिय भजन बजाए जाएंगे.
रायपुर नगर निगम की MIC बैठक: प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए घर-घर से जुटाई जाएगी जानकारी
महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी
नगर निगम कार्यालय का नाम महात्मा गांधी सदन करने के बाद अब कार्यालय के बाहर महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी. महापौर ने बताया कि फिलहाल महात्मा गांधी की प्रतिमा बनवाई जा रही है, जल्द ही उसे लगवाया जाएगा. नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि इस बिल्डिंग को बने 12 साल से ज्यादा समय हो गया है. लेकिन इसे वाइट हाउस कहा जाता था जिसे सुनने में यह अच्छा नहीं लगता था.
ढेबर ने ETV भारत से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने के बाद नगर निगम कार्यालय का नाम महात्मा गांधी सदन किया. अब रोजाना रामधुन और अन्य भजन बजाए जाएंगे. बापू (महात्मा गांधी) कहा करते थे कि समाज के हर अंतिम व्यक्ति का विकास होना चाहिए, हमारी भी प्रयास रहेगा कि हम गांधी जी के बताए मार्गों पर चले.