रायपुर: रमजान के महीने में 30 दिन का रोजा होने के बाद ईद मनाई जाती है. ईद का त्योहार बड़ी ही खुशियों के साथ मिलकर मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद को लेकर शहर ए काजी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी है. साथ ही काजी ने लोगों से लॉकडाउन में सरकार के सभी नियमों का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें:लॉकडाउन के बीच घरों से ही अता होगी ईद की नमाज, सावधानी बरतने की जरूरत
देशभर में आज ईद उल फितर (Eid ul Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि, कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ईद पर पहले जैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही है. वहीं काजी ने ईद की बधाइयां देते हुए सभी से घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की है. काजी ने कहा है कि आज मस्जिदों में नमाज होगी, जहां सिर्फ 5 लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करेंगे. साथ ही काजी ने लोगों से कहा है कि किसी प्रकार का कोई ऐसा काम ना करें जिससे सरकारी नियमों की अवहेलना हो, ईद के मौके पर लोग परिवार के साथ ईद मनाए ज्यादा भीड़ ना लगाए. वहीं काजी ने लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.
इस साल ईदगाह में नहीं होगी नमाज
बता दें, हर साल ईद के मौके पर ईदगाह में नमाज पढ़ी जाती थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी लोगों को घरों में ही रहकर ईद मनाने और नमाज अदा करने को कहा गया है. पूरे छत्तीसगढ़ में लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की गई है. वहीं लोगों से महालॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की गई है.