ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगी दिल के अस्पताल की सौगात

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू शहर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही कई कार्यों के लिए स्वीकृति भी दी.

Tamradhwaj Sahu inspected Mekahara Hospital
निरीक्षण करते मंत्री ताम्रध्वज
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 4:18 AM IST

रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसीआई में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की ओर से कराए जाने वाले आवश्यक निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

मरीजों से की मुलाकात

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसीआई के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव को कैथलैब में स्थित सभी अत्याधुनिक मशीनों को जल्द चालू करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री ने इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी मशीन का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान कार्डियो आईसीसीयू में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.

Tamradhwaj Sahu inspected Mekahara Hospital
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया निरीक्षण

कार्य पूरा करने के निर्देश

ताम्रध्वज ने ओपीडी का निरीक्षण करते हुए इलाज के लिए आए मरीजों से चर्चा की और इलाज के संबध में जानकारी ली. लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के ओटी में एपोक्सी फ्लोर लगाए जाने की स्वीकृति भी प्रदान की. इसके साथ ही एसीआई के जनरल वार्ड और बाल हृदय रोग वार्ड के निर्माण के लिए स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार

विस्तार योजना का किया अवलोकन

मंत्री ताम्रध्वज ने प्रदेश के एकमात्र दिल के सरकारी अस्पताल के सौंर्दयीकरण के लिए अस्पताल परिसर में विद्युत व्यवस्था, गार्डर्निंग, सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग और पोर्च के निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी. इसके अलावा भविष्य में हृदय के सर्वसुविधायुक्त 7 मंजिला अस्पताल में एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट बनाने के लिए विस्तार योजना का अवलोकन किया और इसके प्रथम चरण के काम को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से अन्य चरणों में होने वाले खर्च की जानकारी भी मांगी. उन्होंने एसीआई विस्तार में होने वाले खर्च की स्वीकृति को वर्षवार उपलब्ध कराए जाने की बात कही.

रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसीआई में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की ओर से कराए जाने वाले आवश्यक निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

मरीजों से की मुलाकात

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसीआई के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव को कैथलैब में स्थित सभी अत्याधुनिक मशीनों को जल्द चालू करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही मंत्री ने इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी मशीन का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान कार्डियो आईसीसीयू में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.

Tamradhwaj Sahu inspected Mekahara Hospital
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया निरीक्षण

कार्य पूरा करने के निर्देश

ताम्रध्वज ने ओपीडी का निरीक्षण करते हुए इलाज के लिए आए मरीजों से चर्चा की और इलाज के संबध में जानकारी ली. लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के ओटी में एपोक्सी फ्लोर लगाए जाने की स्वीकृति भी प्रदान की. इसके साथ ही एसीआई के जनरल वार्ड और बाल हृदय रोग वार्ड के निर्माण के लिए स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए.

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में फैला कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार

विस्तार योजना का किया अवलोकन

मंत्री ताम्रध्वज ने प्रदेश के एकमात्र दिल के सरकारी अस्पताल के सौंर्दयीकरण के लिए अस्पताल परिसर में विद्युत व्यवस्था, गार्डर्निंग, सुव्यवस्थित वाहन पार्किंग और पोर्च के निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी. इसके अलावा भविष्य में हृदय के सर्वसुविधायुक्त 7 मंजिला अस्पताल में एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट बनाने के लिए विस्तार योजना का अवलोकन किया और इसके प्रथम चरण के काम को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों से अन्य चरणों में होने वाले खर्च की जानकारी भी मांगी. उन्होंने एसीआई विस्तार में होने वाले खर्च की स्वीकृति को वर्षवार उपलब्ध कराए जाने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.