ETV Bharat / city

पेट्रोल की कीमतों में और गिरावट चाहती है कोरबा की जनता - Public wants further drop in petrol prices

कोरबा जिले के गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) का टर्मिनल है. यहां से कुछ दूरी पर स्थित जमनीपाली स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump at Jamnipali) में है. पेट्रोल के दाम 101 रूपये 56 पैसे, जबकि डीजल के दाम 93 रुपये 46 पैसे थे.

petrol prices in Korba
पेट्रोल की कीमतों में और गिरावट
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 2:33 PM IST

कोरबा: केंद्र सरकार की ओर से टैक्स घटाए जाने के बाद कोरबा में पेट्रोल के दाम 5 रुपये 82 पैसे कम हुए हैं. हालांकि इसके बाद भी पेट्रोल के दाम 101 रुपये 56 पैसे पर बने हुए हैं. लोग इसमें और भी रियायत चाहते हैं. पेट्रोल के दामों का निर्धारण डिपो स्तर पर भी होता है. पेट्रोलियम कंपनियों के टर्मिनल (Terminals of Petroleum Companies) से दूरी के आधार पर भी 10 से 20 किलोमीटर की दूरी पर दाम में आमूलचूल परिवर्तन होते हैं. हालांकि यह बेहद कम होता है.

Petrol rates on screen
स्क्रीन पर पेट्रोल के रेट

Petrol Diesel Price: जानिए आज कितने बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

10 किलोमीटर में एक पैसे का अंतर

कोरबा जिले के गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) का टर्मिनल है. यहां से कुछ दूरी पर स्थित जमनीपाली स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump at Jamnipali) में है. पेट्रोल के दाम 101 रूपये 56 पैसे, जबकि डीजल के दाम 93 रुपये 46 पैसे थे. जबकि जमनीपाली से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टीपी नगर में पेट्रोल के दाम 101 रुपये 57 पैसे और डीजल के दाम 93 रुपये 47 पैसे थे. 10 किलोमीटर के अंतर में एक पैसे का ही अंतर दर्ज किया गया.

पेट्रोल की कीमतों में और गिरावट चाहती है यहां की जनता

अब राज्य सरकार पर निगाहें

केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स घटाए जाने के बाद, पेट्रोल के दाम 107 से 101 रुपये हो गए हैं. लोगों में अब यह चर्चा भी है कि केंद्र के बाद क्या राज्य शासन भी टैक्स में कुछ छूट देगी? जिससे कि पेट्रोल के दाम में और भी कमी लाई जा सके. 5 की रियायत के बाद लोग खुश तो हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि पेट्रोल के दाम और गिरावट आए. जिससे कि उन्हें सामान्य आवागमन में बड़ी राहत मिल सके. महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके.

कोरबा: केंद्र सरकार की ओर से टैक्स घटाए जाने के बाद कोरबा में पेट्रोल के दाम 5 रुपये 82 पैसे कम हुए हैं. हालांकि इसके बाद भी पेट्रोल के दाम 101 रुपये 56 पैसे पर बने हुए हैं. लोग इसमें और भी रियायत चाहते हैं. पेट्रोल के दामों का निर्धारण डिपो स्तर पर भी होता है. पेट्रोलियम कंपनियों के टर्मिनल (Terminals of Petroleum Companies) से दूरी के आधार पर भी 10 से 20 किलोमीटर की दूरी पर दाम में आमूलचूल परिवर्तन होते हैं. हालांकि यह बेहद कम होता है.

Petrol rates on screen
स्क्रीन पर पेट्रोल के रेट

Petrol Diesel Price: जानिए आज कितने बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

10 किलोमीटर में एक पैसे का अंतर

कोरबा जिले के गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) का टर्मिनल है. यहां से कुछ दूरी पर स्थित जमनीपाली स्थित पेट्रोल पंप (Petrol Pump at Jamnipali) में है. पेट्रोल के दाम 101 रूपये 56 पैसे, जबकि डीजल के दाम 93 रुपये 46 पैसे थे. जबकि जमनीपाली से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टीपी नगर में पेट्रोल के दाम 101 रुपये 57 पैसे और डीजल के दाम 93 रुपये 47 पैसे थे. 10 किलोमीटर के अंतर में एक पैसे का ही अंतर दर्ज किया गया.

पेट्रोल की कीमतों में और गिरावट चाहती है यहां की जनता

अब राज्य सरकार पर निगाहें

केंद्र सरकार की तरफ से टैक्स घटाए जाने के बाद, पेट्रोल के दाम 107 से 101 रुपये हो गए हैं. लोगों में अब यह चर्चा भी है कि केंद्र के बाद क्या राज्य शासन भी टैक्स में कुछ छूट देगी? जिससे कि पेट्रोल के दाम में और भी कमी लाई जा सके. 5 की रियायत के बाद लोग खुश तो हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि पेट्रोल के दाम और गिरावट आए. जिससे कि उन्हें सामान्य आवागमन में बड़ी राहत मिल सके. महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके.

Last Updated : Nov 7, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.