रायपुर: राजधानी रायपुर के आरंग में बन रहे गौरवपथ के निर्माण के कार्य से लोग परेशान हैं. गौरवपथ के निर्माण के लिए सड़क पर जगह-जगह गड्ढे किए गए हैं. वहीं सड़क के आस-पास सुरक्षा के लिए किसी तरह का कोई संकेत चिन्ह लगाया गया है, जिससे कोई न कोई हादसा होता रहता है. इस मामले की शिकायत पर नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही है.
आरंग के बैहार चौक से महासमुंद रोड तिराहा तक लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से गौरवपथ का निर्माण हो रहा है. इस काम को एक साल में पूरा करना है, जबकि निर्माण काम बीते अक्टूबर महीने से जारी है. इस काम को पूरा करने के लिए एक साल का समय दिया गया है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से निर्माण कार्य बहुत ही धीमी रफ्तार से किया जा रहा है.
वाहन चालकों को हो रही परेशानी
गौरवपथ के निर्माण के लिए इंदौर, मध्यप्रदेश की कल्याण टोल्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को ठेका दिया गया है. निर्माण कंपनी ने जगह-जगह गड्ढे किए गए हैं. लोगों का कहना है कि 'सड़क के दोनों तरफ गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. रात में बिना संकेत सूचक और रेडियम पट्टी के गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं. वहीं बैहार चौक के पास मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है.
ठेकेदार को दिया जाएगा नोटिस
इस मामले में आरंग नगर पालिका के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने भी ठेकेदार की लापरवाही को स्वीकार किया है. वहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने इस मामले में ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही है.