रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से 14 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रदेश के 17 जिलों के 347 केंद्रों में ये परीक्षा आयोजित होगी. प्रीलिम्स की परीक्षा के लिए 1 लाख 15 हजार 973 आवेदन आए हैं. राजधानी में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 23 हजार 538 परीक्षार्थी शामिल होंगे. आयोग के निर्देश पर सभी जिला प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है.
143 पदों के लिए होगी परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार, पीएससी की सबसे बड़ी परीक्षा 14 फरवरी यानी रविवार को होने जा रही है. कुल 143 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
CGPSC परीक्षा 2019 में गड़बड़ी को लेकर भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन
इन जिलों में बनाया गया केंद्र
प्रदेश के 17 जिलों में 345 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और बलौदा-बाजार में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. ये परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.