रायपुर : राजधानी में विद्या मितान संघ अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 40 दिनों से हड़ताल पर है. विद्या मितान संघ की एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनते ही विद्या मितानों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के 2 साल बाद भी इनको नियमित नहीं किया गया है. इसके विरोध में विद्या मितान संघ ने रैली निकालकर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन धरना स्थल से निकलने के बाद रायपुर के स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. पुलिस और विद्या मितानों के बीच काफी देर तक हंगामा भी हुआ और पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.
पढ़ें : सरगुजाः अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलीं मितानिनें, मिला ये आश्वासन
विद्या मितानों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
पूरे प्रदेश में लगभग 2516 विद्या मितान हैं. जो 2016 से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. विद्या मितान कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाने का काम करते थे. पिछले 8 महीने से सरकार ने इन्हें शासकीय स्कूलों से निकाल दिया है. जिस कारण विद्या मितान की आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई है. अब इनके सामने रोजी रोटी के संकट के साथ ही परिवार का पालन पोषण भी मुश्किल हो गया है. इसके कारण विद्या मितान अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 40 दिनों से हड़ताल पर हैं.