रायपुर: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संगठन के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के बाद चयनित अभ्यर्थी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. अभ्यर्थी और पुलिस के बीच काफी देर तक झूमा-झटकी भी हुई. काफी हंगामे के बाद अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच मामला शांत हुआ.
राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संगठन के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है. शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जा रहा है. इन अभ्यर्थियों का कहना है कि इनका चयन लगभग साल भर पहले हो चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही है. जिसे लेकर इन अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने मिली.
प्रदेश में 14 हजार शिक्षकों की होनी है भर्ती
पूरे प्रदेश के लगभग 2 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि कोरोना काल में जब कई तरह की भर्तियां हो रही हैं, तो राज्य सरकार शिक्षक भर्ती क्यों नहीं कर रही है. प्रदेश में 14 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है, लेकिन सरकार ने अब तक इनकी भर्ती नहीं की है. जिसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
अभ्यर्थियों ने व्याख्याता वर्ग 1 की अंतिम लिस्ट और नियुक्ति आदेश सरकार से तत्काल जारी करने की मांग की हैं. इसके साथ ही सहायक शिक्षक और सभी शिक्षक संवर्ग की पात्र-अपात्र लिस्ट भी जारी करने की मांग की.इसके अलावा कोर्ट में लंबित स्थानीय भर्ती की सुनवाई जल्द की जाए. सहायक शिक्षक संवर्ग के 2700 पदों पर तत्काल सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाए.