ETV Bharat / state

रायपुर में किसानों ने बोला हल्ला, कृषि कानून वापस लेने की मांग - छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने नए कृषि कानूनों के विरोध में रायपुर में ट्रैक्टर रैली निकाली. 500 ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान राजभवन की ओर निकले. पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर रैली को बूढ़ातालाब से आगे रोक दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीज जमकर बहस भी हुई. किसानों ने तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की है.

protest of farmers in raipur
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 6:12 PM IST

रायपुर: नए कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में चल रहे आंदोलन की आग छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के आह्वान पर राजधानी रायपुर में भी किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया है. प्रदेश भर से किसान ट्रैक्टर लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर के भाठागांव स्थित बस स्टैंड से 500 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान राजभवन की ओर निकले. पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर रैली को बूढ़ातालाब के आगे रोक दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीज जमकर बहस भी हुई.

रायपुर में किसानों का हल्ला बोल

किसानों ने तोड़ा बैरिकेड्स

ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़ी संख्या में किसान राजधानी पहुंचे. इस दौरान किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी दिखी. किसानों को गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को भी किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ दिया. बाद में अधिकारियों और किसान संगठन के प्रतिनिधियों की समझाइश के बाद रैली को वापस लिया गया.

पढ़ें- EXCLUSIVE: उज्ज्वला शेल्टर होम का काला और गंदा सच सुनिए

तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के किसान नेताओं ने कहा है कि केंद्र के सरकार की ओर से लाए गए कानून किसान विरोधी हैं. तीनों कानून को वापिस लिया जाए. तीनों कृषि कानून किसानों का नुकसान और किसानों को खत्म करने के जैसे हैं. इसकी वजह से ही किसान ट्रैक्टर लेकर राजधानी पहुंचे हैं.

रायपुर: नए कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में चल रहे आंदोलन की आग छत्तीसगढ़ में भी पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के आह्वान पर राजधानी रायपुर में भी किसानों ने बड़ा प्रदर्शन किया है. प्रदेश भर से किसान ट्रैक्टर लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर के भाठागांव स्थित बस स्टैंड से 500 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर किसान राजभवन की ओर निकले. पुलिस ने किसानों के ट्रैक्टर रैली को बूढ़ातालाब के आगे रोक दिया. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीज जमकर बहस भी हुई.

रायपुर में किसानों का हल्ला बोल

किसानों ने तोड़ा बैरिकेड्स

ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़ी संख्या में किसान राजधानी पहुंचे. इस दौरान किसानों में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी दिखी. किसानों को गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को भी किसानों ने ट्रैक्टर से तोड़ दिया. बाद में अधिकारियों और किसान संगठन के प्रतिनिधियों की समझाइश के बाद रैली को वापस लिया गया.

पढ़ें- EXCLUSIVE: उज्ज्वला शेल्टर होम का काला और गंदा सच सुनिए

तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के किसान नेताओं ने कहा है कि केंद्र के सरकार की ओर से लाए गए कानून किसान विरोधी हैं. तीनों कानून को वापिस लिया जाए. तीनों कृषि कानून किसानों का नुकसान और किसानों को खत्म करने के जैसे हैं. इसकी वजह से ही किसान ट्रैक्टर लेकर राजधानी पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.