रायपुर: छत्तीसगढ़ में नकली खाद, बीज और कीटनाशक के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना दिया. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का कहना है कि दूसरे राज्य की कंपनियां छत्तीसगढ़ के किसानों को नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों की सप्लाई कर रही है, लेकिन शासन-प्रशासन और पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसे लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दूसरे राज्यों की कंपनी छत्तीसगढ़ के किसानों को नकली खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयों की सप्लाई कर रही है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं और कई किसान फसल नष्ट हो जाने के कारण आत्महत्या भी कर चुके हैं. नकली खाद, बीज और कीटनाशक सप्लाई होने के मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया भी था.
पढ़ें-प्रमाणित बीज के नाम पर किसानों से धोखा, बर्बाद होने के कगार पर फसल
नकली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजधानी समेत पूरे प्रदेश में नकली खाद, बीज और कीटनाशक सप्लाई करने वाली कंपनियों के खिलाफ शासन-प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए और इस धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए, लेकिन शासन-प्रशासन की नींद अबतक नहीं खुली है. नकली खाद, बीज और कीटनाशक की सप्लाई लगातार जारी है. जिसका विरोध छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा किया जा रहा है. इस धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार किसी तरह का एक्शन नहीं लेती है तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ने को मजबूर होगी.