रायपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं पर राजभवन में 'सभी के लिए विकास' पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया. अहिंसा विश्व भारती संस्था शांति,सद्भावना का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे देश में इस तरह के कुल 25 सम्मेलन आयोजित कर रहा है.
पढ़ें: देश में कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैंः अनुसुइया उइके
अहिंसा विश्व भारती संस्था के संस्थापक आचार्य लोकेशजी ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन जनमानस को जाति, धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर सभी के लिए विकास की एक नई दिशा दिखाएगा. इन सम्मेलनों से महात्मा गांधी की शिक्षाएं जन-जन तक प्रसारित होंगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के राजभवन में ‘सभी के लिए विकास’ विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में विचार-मंथन किया जा रहा है, जो प्रदेश के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.
हिंसा ठीक नहीं, हिंसा करने वालों पर कार्रवाई हो-राज्यपाल
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने देशभर में CAA पर बवाल को लेकर कहा है कि देश में कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, उपद्रव और हिंसा ठीक नहीं, हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वही आचार्य लोकेशजी ने CAA को लेकर कहा कि हिंसा और उपद्रव कहीं से भी ठीक नहीं, अगर आवश्यकता पड़ी और कहा गया तो मध्यस्थता के लिए तैयार है.
राष्ट्रपति ने किया था श्रृंखला का उद्घाटन
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 26 सितम्बर को दिल्ली में अहिंसा विश्व भारती संस्था के महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित इन 25 कार्यक्रमों की श्रृंखला का उद्घाटन किया था. संस्था ने अब तक महाराष्ट्र के मुंबई, गुजरात के सूरत, पंजाब के चंडीगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया है.