रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून के आते ही प्रदेश भर में बारिश शुरू हो गई है. मंगलवार की तरह बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें, 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है और इसकी शुरुआत बस्तर से हो चुकी है. वहीं राजधानी सहित कई हिस्सों में भी मानसून पहुंच चुका है. छत्तीसगढ़ में इस बार बादल जमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सामान्य तिथि से एक हफ्ते पहले ही प्रदेश में दस्तक दे चुका है.
मौसम विज्ञानी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में सक्रिय हो चुका है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. वहीं एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी विदर्भ और उसके आसपास 5.8 और 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
अधिकतम तापमान में नहीं होगा बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक इन मौसमी तंत्रों के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही एक-दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के उत्तरी भाग और पश्चिम भाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में फिलहाल विशेष बदलावा होने की संभावना नहीं है.
पढ़ें: कोरिया में उफान पर हैं नदियां , पुल के ऊपर से बह रहा हसदेव का पानी
समय से पहले आया मानसून
इस साल मानसून समय से केरल पहुंच गया है. पिछले साल मानसून 8 दिन की देरी से केरल पहुंचा था. इधर, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को पार कर गोवा के साथ ही महाराष्ट्र तक पहुंच गया है. मानसून ने दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा के साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी दस्तक दे दी है.