रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगातार शासन-प्रशासन लोगों से सावधान रहने और नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. निजी और शासकीय उपक्रमों में भी लोगों को इससे सतर्क रखने और जरूरी संसाधन अपनाने के लिए कहा गया है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भी कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई गाइडलाइन जारी की गई है. इन नियमों का पालन कर कैदियों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है. जेल अधिकारी के मुताबिक इस गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग जेलों में बंदियों को रखा जा रहा है.
पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर
रायपुर जेल की बात की जाए तो यहां पर वर्तमान में लगभग 2 हजार 600 बंदी रह गए हैं. इसके पहले इस जेल में लगभग साढ़े तीन हजार बंदियों को रखा गया था. वर्तमान में जेल में बंद कैदियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जा रही है, जिससे बंदियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. इसके अलावा जेल प्रशासन ने कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए कई उपाय किए हैं. जिसके अंतर्गत कई धाराओं के तहत जेल में बंद लगभग 5 हजार से ज्यादा कैदियों को पैरोल ओर अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है. ज्यादा संख्या में बंदियों के रहने से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ सकती है. इस तरह जेल प्रशासन कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कई तरह के सुरक्षा के उपाय अपना रहा है. यही वजह है कि अब तक जेल में बंद किसी भी कैदियों में कोरोना संक्रमण का मामले सामने नहीं आया है.