रायपुर: डॉक्टर और न्यूट्रिशनिस्ट कोरोना काल में लोगों को पोषक आहार लेने की सलाह दे रहे हैं. ये बातें कही जा रही हैं कि पोषक आहार लेने से कोरोना संक्रमण के दौर में स्वस्थ रहा जा सकता है. लोगों ने अपनी डाइट में फ्रूट्स को शामिल किया है. लेकिन लॉकडाउन ने फलों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी की है. छत्तीसगढ़ की राजधानी बुरी तरह से कोरोना संक्रमण की चपेट में है. इंफेक्शन रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है. इससे फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. मिडिल क्लास और गरीब लोग फ्रूट्स खरीदने से झिझकने लगे हैं.
लॉकडाउन में बढ़ी महंगाई
रायपुर में पिछले 9 अप्रैल से लगा लॉकडाउन 6 मई तक जारी है. दो बार लॉकडाउन बढ़ने के बाद अब तीसरी बार फिर से लॉकडाउन बढ़ने के संकेत प्रशासन ने दे दिए हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच लगाया गया लॉकडाउन लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. जिससे महंगाई की वजह से लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों को भी नहीं खरीद पा रहे हैं. डॉक्टर शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फल खाने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में लोग फल खाए तो कैसे खाएं ? छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात की जाए तो यहां लॉकडाउन के बीच फलों के दाम तेजी से बढ़े हैं.
लॉकडाउन के बाद बढ़े फलों के दाम
विक्रेता बताते हैं कि लॉकडाउन के पहले फल सस्ते थे. लेकिन लॉकडाउन लगते ही फलों के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. हालांकि पिछले एक-दो दिन की बात की जाए तो दामों में थोड़ी गिरावट आई है. लेकिन पहले की तुलना में जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है.
फल | पहले (रुपये में) | अब (रुपये में) |
सेब | 120-125 | 400 रुपये किलो |
केला | 40-50 | 100 रुपये दर्जन |
अंगूर | 60 | 160 रुपये किलो |
संतरा | 60 | 160 रुपये किलो |
अनार | 80 | 120 रुपये किलो |
आम | 60-70 | 140 रुपये किलो |
लॉकडाउन में कम हुई फूलों की महक, व्यापारियों को घर चलाना हुआ मुश्किल
लॉकडाउन के कारण बढ़े फलों के रेट
ग्राहकों का कहना है कि पहले 120 से 125 रुपये किलो में बिकने वाले सेब इस समय 400 रुपये किलो बिक रहे हैं. ETV भारत से बात करते हुए एक ग्राहक ने बताया कि संतरा 40 रुपये पाव मिल रहा है. अंगूर के भी यही दाम हैं. एक अन्य ग्राहक ने बताया कि दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि वे कोरोना मरीजों को भी फल खरीद कर नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे ही एक और ग्राहक ने बताया कि लॉकडाउन में फलों की कालाबाजारी काफी बढ़ गई है. कुछ लोग अपना लाभ कमाने के लिए बेइंतहा दाम ले रहे हैं.
इम्यूनिटी बूस्टर है फल
न्यूट्रिशन भी बताते हैं कि शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए कई फल काफी कारगर साबित हो रहे हैं. न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव बताती हैं कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में बैलेंस डायट लेना बहुत जरूरी है. इसमें फलों की भूमिका काफी अहम है. फल तीन तरीके से अहम है. विटामिन सी वाले फल जैसे संतरा, नींबू, सिट्रस फ्रूट्स, पाइनेप्पल, पपीता इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. पपीता, कीवी, वाटमेलन शरीर में ऑक्सीजन की कमी भी पूरी करते हैं. आयरन वाले फल लेना भी जरूरी है. अनार, केला, आम, खजूर इस समय हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी है. नारियल पानी भी कोरोना संक्रमण में काफी प्रभावी साबित हो रहा है. नारियल पानी में मिनरल्स की मात्रा काफी अधिक होती है. जिससे शरीर में रोग प्रतिरोघक क्षमता बढ़ती है.
अब देखने वाली बात है कि लगातार बढ़ रहे फलों के दाम नियंत्रित करने शासन-प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाया जाता है या फिर इसी तरह आने वाले समय में भी फलों के दाम बेतहाशा बढ़ते रहेंगे.