रायपुर: राजधानी रायपुर के सब्जी बाजारों में इन दिनों प्याज के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सब्जी बाजार में प्याज 45 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, महंगा होने की वजह से प्याज की बिक्री में खासी गिरावट आई है.
व्यपारियों का कहना है कि, महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश होने की वजह से प्याज की फसल खराब हो गई है, जिससे बाजार में नया प्याज नहीं आ रहा है और इसकी वजह से रायपुर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी शास्त्री बाजार में भी प्याज 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं सब्जियों के फुटकर विक्रेताओं ने बताया कि 'प्याज के दाम बढ़ने से व्यापार में गिरावट आई है'.
प्याज के दाम बढ़ने के ग्राहकों की सब्जी का भी स्वाद कम हो गया है. ग्राहक अब कम से कम प्याज का उपयोग कर रहे हैं. ग्राहकों द्वारा ज्यादा प्याज नहीं खरीदने से व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है.
प्याज की बिक्री में कमी
बता दें कि प्याज के दाम बढ़ने से जो व्यक्ति 5 किलो प्याज ले जाता था, वो आज कल 2 किलो प्याज में ही काम चला रहा है. इससे राजधानी के सब्जी बाजारों में प्याज की बिक्री में कमी आई है.